Wednesday, March 19, 2025
HomeChamoliविधानसभा सत्र से पहले भराड़ीसैंण में अस्पताल जनता के द्वार के तहत...

विधानसभा सत्र से पहले भराड़ीसैंण में अस्पताल जनता के द्वार के तहत 102की जांच।

aspataal janata ke dvaar

गोपेश्वर।

जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘‘अस्पताल जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विकासखंड गैरसैंण के ग्राम भराड़ीसैण में मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 102 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 02 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र भी बनाए गए।

स्वास्थ्य शिविर में सारकोट, चौरडा, भराड़ीसैंण, छिमटा, डोल्टू, दिवालीखाल, जंगलचट्टी आदि गांवों क्षेत्रों से पहुॅचे लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में 15 हड्डी रोग, 20 आंख, 01 महिला रोग,  07 दंत रोग, 17 नाक, कान गला, 11 रक्त जांच एवं 42 सामान्य रोगों की स्क्रीनिंग की गई। आयुष विंग के द्वारा 30 तथा होमोपैथी द्वारा 40 लोगो को दवा वितरण की गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत आवेदन पत्र वितरित किए गए।

स्वास्थ्य शिविर में एसीएमओ/नेत्ररोग विशेषज्ञ डा.एमएस खाती, वरिष्ठ फिजीशियन डा.प्रीति यादव, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.पी लाल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा मधुकर डॉ.अर्जुन सिंह रावत, मनोज खंडूरी, लक्ष्मण सिंह पवार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments