गोपेश्वर।
जोशीमठ में दरार वाले घरों की संख्या रविवार को बढ़कर 826 हो गई है। जबकि असुरक्षित जोन में आने वाले भवनों की संख्या भी बढ़कर 165 हो गई है।
जिला आपदा केंद्र की ओर से रविवार को जारी आपदा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन के अनुसार रविवार को 17 और परिवारों को राहत शिविरों में लाया गया है। इस तरह रविवार को कुल 233 परिवारों के 798 व्यक्तियों को राहत शिविरों में रखा गया है।