Wednesday, March 19, 2025
HomeDisasterदरार वाले घरों की संख्या रविवार को बढ़कर 826 हो गई है।

दरार वाले घरों की संख्या रविवार को बढ़कर 826 हो गई है।

The number of houses with cracks has increased to 826 on Sunday.

गोपेश्वर।
जोशीमठ में दरार वाले घरों की संख्या रविवार को बढ़कर 826 हो गई है। जबकि असुरक्षित जोन में आने वाले भवनों की संख्या भी बढ़कर 165 हो गई है।
जिला आपदा केंद्र की ओर से रविवार को जारी आपदा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार रविवार को 17 और परिवारों को राहत शिविरों में लाया गया है। इस तरह रविवार को कुल 233 परिवारों के 798 व्यक्तियों को राहत शिविरों में रखा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments