Saturday, March 15, 2025
HomeNewsराजस्व पुलिस के तहत आने वाले 1800 गांव अब नियमित पुलिस व्यवस्था...

राजस्व पुलिस के तहत आने वाले 1800 गांव अब नियमित पुलिस व्यवस्था के तहत।

1800 revenue police villages of the state, notified under regular police system

देहरादून।

प्रदेश में  राजस्व पुलिस व्यवस्था के तहत आने वाले 1800 गांव अब नियमित पुलिस व्यवस्था के तहत आ गए हैं। राज्य सरकार की ओर से दी गई सूचना के अनुसार पर्वतीय क्षेत्र के राजस्व पुलिस व्यवस्था वाले गांवों को नियमित पुलिस व्यवस्था के तहत लाया गया है। इसके तहत विभिन्न जिलों के 52 थाने एवं 19 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का सीमाओं का विस्तार किया गया है। जिससे  1800 राजस्व पुलिस ग्रामों को अब नियमित पुलिस व्यवस्था के अन्तर्गत अधिसूचित किया गया है।  1800 गांवों में पुलिस व्यवस्था स्थापित होने से अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों में कमी आयेगी। इसके साथ इन गांवों में सदियों से चली आ रही पटवारी-पुलिस व्यवस्था बीते जमाने की बात हो जायेगी।

राज्य सरकार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जल्द ही 6 नये थानों एवं 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का गठन प्रस्तावित है। नये थाने चौकियों के गठन के बाद लगभग 1444 राजस्व ग्राम नियमित पुलिस व्यवस्था के अन्तर्गत अधिसूचित किये जाने की योजना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments