गोपेश्वर।
जनपद के आपदा प्रभावित गांवों में प्रशासन की टीम राहत कार्यो में जुटी है। आपदा प्रभावित गांव कीरूली, कांडा, कौंजपोथनी, महेरगांव, अगथला, बाटुला, गडोरा, नौरख इत्यादि गांवों के 102 परिवारों को अहेतुक सहायता के रूप में प्रति परिवार 5000 की दर से 5.10 लाख की राहत धनराशि का वितरण किया गया है।
प्रभावित गांवों में राशन किट वितरण के साथ ही चिकित्सकों की टीम निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर रही है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर मजदूर लगाकर प्रभावित लोगों के घरों से मलबा साफ करवाया जा रहा है। विद्युत व पेयजल सप्लाई को सुचारू करने का काम जारी है। जल संस्थान द्वारा टैंकरों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जा रही है। राहत शिविरों में ठहराए गए प्रभावित लोगों की भोजन व्यवस्था हेतु निःशुल्क कैंटीन सुविधा संचालित की गई है। राहत शिविरों में छोटे बच्चों को दूध एवं पोषाहार भी वितरण किया जा रहा है।
जनपद अन्तर्गत तहसील जोशीमठ, चमोली एवं थराली में दिनांक 13.08.2023 की रात्रि को हुई भारी वर्षा / अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति एवं राहत एवं बचाव कार्यो का विवरण :-
- पीपलकोटी, मायापुर, अगथला, मेहरगॉव इत्यादि क्षेत्रों में मलबा हटाये जाने हेतु 01 जेसीबी एंव 48 मजदूर कार्य कर रहे हैं, जिनके द्वारा घरों एंव रास्तों में भरे हुये मलबे को हटाया जा रहा है।
- राहत एवं बचाव कार्यों में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें तैनात है।
- सड़क मार्गो को सुचारू किये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई. एनएचआईडीसीएल एंव बीआरओ के द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है।
- प्रभावित परिवारों को यथा आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानो पर रूकवाया जा रहा है। वर्तमान तक पीपलकोटी, अगथला, मायापुर, मेहरगांव, बौंला एंव दुर्गापुर इत्यादि गॉवों के 90 परिवारों के 366 सदस्यों को होटलों / धर्मशालाओं में अस्थायी रूप से रूकवाया गया है। उक्त के अतिरिक्त प्रभावित व्यक्तियो हेतु स्थान मायापुर मे सामुदायिक भोजनालय संचालित किया गया है।
- पीपलकोटी, मायापुर, मेहरगॉव, जैशाल, नोरख, काण्डा, कौजपोथनी, किरूली, पाखी गाँवों में प्रभावित परिवारों को आज 200 राशन किट वितरित किये गये है तथा यथा आवश्यकतानुसार राशन किटों का वितरण किये जाने का कार्य गतिमान है।
- तहसील चमोली के काण्डा, कौजपोथनी, किरूली, अगथला, बाटुला, गडोरा, नोरख एंव मेहरगॉव के 102 परिवारों को अहेतुक सहायता के रूप में प्रति परिवार धनराशि रू0-5000.00 की दर से कुल धनराशि रू0 5.10 लाख का भुगतान किया जा चुका है।
- पीपलकोटी, मायापुर, डुमक एवं कलगोठ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा चुकी है जनपद के अवशेष 09 गांवो में विद्युत आपूर्ति सुचारू किये जाने का कार्य गतिमान है।
B. पीपलकोटी, गडोरा एंव मायापुर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू की जा चुकी है। उक्त के अतिरिक्त अगथला, कौजपोथनी, काण्डा गाँवों में पेयजल आपूर्ति सुचारू किये जाने का कार्य गतिमान हैं।
- प्रभावित स्थानो पर मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
- प्रभावित परिवारों को एसडीआरएफ मानकों के तहत सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
दूसरी ओर
चमोली जिले की थराली तहसील के उपरी इलाकों में अतिवृष्टि के चलते छोटी छोटी नदियां में भी बाढ़ की स्थिति बन रही है।
पिंडर की सहायक धारा प्राणमति में 13 अगस्त के बाद फिर गुरुवार की रात ताजी बाढ़ आने से नदी तट के आसपास के लोग दहशत में हैं।
सोल घाटी से प्रवाहित होने वाली प्राणमति नदी ने गुरुवार देर रात पानी और मलबे का वेग इतना अधिक बढ़ गया था कि इसने कुछ देर के लिए पिंडर नदी को रोक दिया था और प्राणमति और पिंडर के संगम पर कुछ देर के लिए झील जैसे हालात बना दिए थे। इससे थराली के मुख्य बाजार से पहले निचले इलाके में पानी निकल जाने के बाद मलबा भरने से नीचले इलाके में बनें मंदिर आदि अब रेतौर बौल्डर से भर गए हैं।
चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने के जोशी ने बताया कि रात को प्राणमति नदी का जलस्तर बढ़ गया था। लोगों को एलर्ट करने के लिए रात भर राहत एवं बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन के लोग प्रयासरत थे।
Chamoli, Disaster Relief, Peepal Koti, Mayapur, Agthala, Mehergaon, Gadera, Kanda, Electricity, Uttarakhand, Monsoon rains, Landslide,