Wednesday, March 19, 2025
HomeTourismAn 'Astro Camp' at Benital वैनीताल में एक 'एस्ट्रो कैंप'

An ‘Astro Camp’ at Benital वैनीताल में एक ‘एस्ट्रो कैंप’

An 'Astro Camp' at Benital

गोपेश्वर।
बेनीताल को भारत के पहले एस्ट्रो विलेज के रूप में विकसित करने की योजना के तहत बेनीताल में एक ‘एस्ट्रो कैंप’ आयोजित किया गया।

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि बेनीताल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। वैनीताल को पर्यटन क्षेत्र में एस्ट्रो गेज़िंग,स्टार गेज़िंग के लिए विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आसपास के ज्यादा से ज्यादा लोग इसमे जुड़े जिससे यह पर्यटन के साथ साथ आजीविका का स्रोत बन सकता है। उन्होंने कहा कि इस पहल का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है काफी संख्या में बाहरी राज्यों के पर्यटक यहां आए हैं।


ईवेंट के दौरान स्टारगेज़िंग, एस्ट्रो फोटोग्राफी, सौर अवलोकन, एस्ट्रोनॉमी तंबोला, रॉकेटरी मेकिंग, नक्षत्र दर्शन आदि जैसी गतिविधियों के साथ विजिटर्स को खगोल विज्ञान का अनुभव ले रहे हैं।


नैनीताल समुद्र तल से 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. न्यूनतम मानवीय गतिविधियां और प्रकाश का कम प्रदूषण, इसे डार्क स्काई पार्क के लिए यह एक आदर्श जगह है।


स्टारस्केप्स के संस्थापक रामाशीष रे ने कहा कि बेनीताल एस्ट्रो कैंप की मेजबानी के लिए चमोली जिला प्रशासन के साथ काम करना उत्साहपूर्ण रहा। पिछले साल हमारी पहली एस्ट्रो पार्टी की सफलता के बाद हमने कई नए एस्ट्रो टूरिज्म अनुभवों को क्यूरेट किया है, जो विजिटर्स को एक जगमगाती रात के आकाश के जादू का अनुभव करने का शानदार अवसर देते हैं.

बेनीताल एस्ट्रो कैंप पर्यटकों और खगोल विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों के लिए रात के आकाश की सुंदरता का पता लगाने का एक अनूठा अवसर है. साथ ही क्षेत्र में स्थायी पर्यटन के विकास का समर्थन भी करता है.”


एस्ट्रो कैंप गतिविधियों में सूर्य का कुछ ऐसा नजारा देखें जैसा पहले कभी नहीं देखा, स्पेशल एच-अल्फा फिल्टर वाले टेलिस्कोप्स से सोलर सरफेस और सोलर प्रोमिनेंस का अवलोकन करें. साथ ही बेहतर व्यू के लिए टीवी स्क्रीन पर लाइव कवरेज देखें, नाइट स्काई वंडर्स के तहत परिसर में रखे टेलीस्कोप्स से चंद्रमा, ग्रहों और गहरे आकाश की चीजों जैसे आकाशीय पिंडों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता को निहारें, एक्सपर्ट एस्ट्रोफोटोग्राफर से रात के आसमान की अद्भुत तस्वीरें लेने की कला सीखें और ब्रह्मांड की सुंदरता को कैप्चर करें।


मजेदार और इंटरेक्टिव गतिविधियों के साथ खगोल विज्ञान की आकर्षक दुनिया को एक्सप्लोर करें. जिसमें रॉकेटरी-मेकिंग, एस्ट्रोनॉमी तंबोला, मिस्ट्री स्टार आइडेंटिफिकेशन, कैच द मीटियोर गेम, मैग्नेटिज्म मेज गेम और नक्षत्र दर्शन शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments