Saturday, March 15, 2025
HomeChamoliखोए मोबाइल मिलने से होली की खुशी हुई दुगुनी। 

खोए मोबाइल मिलने से होली की खुशी हुई दुगुनी। 

The happiness of Holi doubled after getting the lost mobile.

गोपेश्वर।

चमोली में चालीस से अधिक लोगों के खोए मोबाइल फोन होली के ठीक पहले एक समारोह के जरिए लोगों को लौटाए गए। सोमवार को इन खोए फोनों को वापस दिलाने के लिए बकायदा चमोली की पुलिस लाइन में होली जैसा ही माहौल था। मोबाइल वापस पाने वाले कई लोगों ने तो मोबाईल वापस पाने की आशा ही छोड़ दी थी, लेकिन जैसे ही होली से पहले चमोली पुलिस ने खोए मोबाइल लौटाने के लिए बुलाया भेजा, तो इनकी होली की खुशी दुगुनी हो गई थी। 

गोपेश्वर में चमोली के पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समारोह के साथ इन खोये मोबाइल को उनके मालिकों को‌ दिया गया।

ये सभी खोये मोबाइल फोनों  की गुमशुदगी की लिखित शिकायतें  पुलिस को मिली थी, जिन पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु चमोली पुलिस के मोबाइल रिकवरी सेल ने इन फोनों को रिकवर किया था।

चमोली पुलिस के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह  के के दिशा-निर्देशन में मोबाइल रिकवरी सेल के प्रभारी नवनीत भंडारी की  टीम द्वारा गुम हुए इन मोबाइल फोन के IMEI नम्बरों को सर्विलांस में लगाकर विभिन्न स्थानों से विभिन्न कम्पनियों के कुल 40 एक्टिव मोबाइल फोन बरामद किए थे, जिन्हें सोमवार को चमोली के पुलिस अधीक्षक ने उनके मालिकों के सुपुर्द किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान चमोली के एसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मोबाइल मिलने से खुश लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की खुशी और यहां के माहौल को देखकर हमारी टीम का भी उत्साह बढ़ा है। उन्होंने इस मौके पर लोगों को‌ सलाह दी कि अपने फोन में कभी भी व्यक्तिगत अति महत्वपूर्ण जानकारियाँ एवं फोटोग्राफ न रखें। इससे इन‌ जानकारियों के दुरुप्रयोग की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने अपील की कि सेकंड-हैंड फोन लेते समय भी हमेशा सावधानी बरती जानी चाहिए और कहा कि प्रॉपर वेरीफिकेशन के बाद ही ये फोन खरीदें जाने चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी मिसिंग फोन की शिकायत दर्ज होने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments