Saturday, March 15, 2025
HomeEducationChamoli. CSIR NET JRF. रा. स्ना. महा विद्यालय के भूविज्ञान के...

Chamoli. CSIR NET JRF. रा. स्ना. महा विद्यालय के भूविज्ञान के छात्र संतोष पंत ने सी एस आई आर नेट जे आर एफ में हासिल की अखिल भारतीय स्तर पर 14 वीं रैंक

CSIR NET JRF

CSIR NET JRF

गोपेश्वर।

मेहनत का कोई विकल्प नही होता है और सफलता मेहनत की दीवानी होती है। इसको सही साबित किया है चमोली जिले के दूरस्थ गाँव हिंडोली के संतोष ने। संतोष पंत ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर नेट जे. आर. एफ. परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 14 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है।

रा. स्ना.महा.वि.गोपेश्वर से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर चुके संतोष ने वर्ष 2022 में भूविज्ञान विषय से प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर की परीक्षा पास की है।

जिले के दूरस्थ गाँव हिंडोली के रहने वाले संतोष सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं। संतोष के पिता गिरीश चंद्र पंत गाँव में ही पुरोहिताई और खेती-बाड़ी का काम करते हैं।

वर्तमान में घर पर रहकर खेती के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैय्यारी कर रहे संतोष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और समय-समय पर उनका मार्ग दर्शन करने वाले शिक्षकों डा अरविंद भट्ट और डा दीपक दयाल को दिया।

संतोष की सफलता पर गदगद महाविद्यालय के भूविज्ञान विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद भट्ट ने कहा कि, संतोष शुरू से ही मेहनती और अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर छात्र रहा है। उन्होंने कहा कि साधारण पृष्ठिभूमि से आने और बिना किसी कोचिंग के अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 20 में स्थान प्राप्त करना कोई सामान्य बात नहीं है। अन्य छात्रों को भी संतोष से प्रेरणा लेनी चाहिए कि, किस प्रकार हम कठिन परिस्थिति में भी बिना किसी सुविधा के अपनी कडी मेहनत के बल पर मुकाम हासिल कर सकते हैं।

संतोष की इस सफलता पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल,डॉ दिनेश सती, डॉ जगमोहन नेगी सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर कर अपनी शुभकामनाऐ प्रेषित की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments