Saturday, March 15, 2025
HomeChamoliअस्पताल जनता के द्वार’

अस्पताल जनता के द्वार’

Doctors at the door of the public

गोपेश्वर। 

‘‘अस्पताल जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत वृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विकासखंड कर्णप्रयाग के दूरस्थ गांव जस्यारा में मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में इस क्षेत्र के 694 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 8 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र भी दिए गए।

स्वास्थ्य शिविर में किमोली, बाण, सोली, नौसरी कंडारा, खत्याडी, पदुली, कुनेथ, कंखुलम, ग्वाड़ आदि गांवों क्षेत्रों से पहुॅचे लोगों ने लाभ लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों टीम द्वारा पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में 105 हड्डी रोगी, 45 ईएनटी, 95 आंख, 37 महिला रोग, 07 दंत रोग, 23 रक्त जांच, 305 सामान्य रोगों की स्क्रीनिंग की गई। आयुष विंग के द्वारा 95, होमोपैथी के द्वारा 102 लोगो को दवा वितरण की गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत आवेदन पत्र वितरित किए गए।

स्वास्थ्य शिविर में एसीएमओ डा.वीपी सिंह, वरिष्ठ फिजीशियन डा.अमित जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ निर्मल प्रसाद, ईएनटी सर्जन डा. शिखा भट्ट, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.अंकित भट्ट, आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments