Saturday, March 15, 2025
HomeChamoliअंतराष्ट्रीय  आपदा न्यूनीकरण दिवस पर छात्रों ने निकाली जागरुकता  रैली

अंतराष्ट्रीय  आपदा न्यूनीकरण दिवस पर छात्रों ने निकाली जागरुकता  रैली

International Disaster Reduction Day

International Disaster Reduction Day

गोपेश्वर।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने आपदा से बचाव को लेकर शुक्रवार को गोपेश्वर में जनजागरण रैली निकाली। महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर  से आपदा न्यूनीकरण पर गोष्ठी का भी आयोजित की गई।

इस अवसर पर भूगर्भ विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद भट्ट ने गोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए  कहा कि उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है, इसलिए यहां पर हर निर्माण कार्य करने से पूर्व अतिरिक्त सावधानीयां बरतनी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि मानव जनित आपदाएं प्राकृतिक आपदाओं से ज्यादा नुकसानदायक होती है, इसलिए स्थानीय स्तर पर आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन समय- समय पर अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना टम्टा, डॉ डीएस नेगी, आशुतोष पंत, पवन कुमार, प्रशांत पाटिल, पूनम कुंवर, स्नेहा, दीप्ति, सोनी  सहित नगर के सैकड़ों स्वयंसेवी भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments