ITBP jawans come forward for cleanliness in Badrinath Dham
बदरीनाथ धाम।
उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के आरम्भ के साथ ही आईटीबीपी द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम एवं इसके आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया। तप्तकुंड और नारद कुंड की तलहटी पर अलकनंदा के तट से प्लास्टिक-पौलीथीन हटाने के लिए रस्सी के सहारे गंदगी हटायी।
रस्सी के सहारे गंदगी साफ कर रहे हैं जवान
आईटीबीपी के जवानों बद्रीनाथ मंदिर के निकट की पहाड़ियों व जलस्रोतों को स्वच्छ रखने हेतु अभियान चलाया है। गुरूवार को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर आईटीबीपी के जवानों द्वारा श्री बद्रीनाथ मंदिर के निकट दुर्गम पहाड़ी पर रैपलिंग करते हुए यात्रियों द्वारा फेंके गए कूड़े को हटाया । आईटीबीपी की ओर से बताया गया है कि अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
सीएम ने दी शुभकामनाएं
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आईटीबीपी के जवानों को श्री बद्रीनाथ धाम में स्वच्छता अभियान संचालित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
ITBP jawans come forward for cleanliness in Badrinath Dham