थराली।
बद्रीनाथ वन प्रभाग थराली ने जंगलो में लगने वाली आग को नियंत्रण करने मे सहयोग करने के लिए महिला मंगलदल चेपड़ो को पुरस्कृत किया है। बद्रीनाथ वन प्रभाग थराली द्वारा रविवार को चेपड़ो गांव की महिला मंगल दल को वनाग्नि नियंत्रण में सहयोग करने के लिए पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल द्वारा ग्रामीण महिलाओं को वनो मे लगने वाली आग के प्रबंधन में भूमिका विषय पर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग करते हुए कहा कि वनाग्नि पर नियंत्रण बिना जनसहयोग के सम्भव नही है। कहा कि गुरुवार को जिस तरह से चेपड़ो की महिला मंगल दल ने टुंडी में आग बुझाने में सहयोग किया, उससे वहां बड़ी हानि होने से बच गई। उन्हें कहा कि ऐसी पर वन विभाग उन्हें सम्मानित करने का काम कर रहा है । इस मौके पर पूर्व फॉरेस्टर त्रिलोक सिंह रावत, प्रधान दर्शन सिंह बिष्ट ,जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, महिला मंगल दल अध्यक्ष नीलू देवी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Mahila Mangal Dal Chepadon Tharali honoured for combating Forest Fires