गोपेश्वर।
पर्यटन विभाग द्वारा देवलीबगढ़ को वाटर स्पोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। बुधवार को चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने देवलीबगड़ में रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियो को जल क्रीड़ा के क्षेत्र में आगे आने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं जिसका लाभ उठाया जाना चाहिए। रिवर राफ्टिंग के इस प्रशिक्षण में जनपद चमोली के 24 प्रशिक्षार्थियों भाग ले रहे हैं जिन्हें विशेषज्ञों की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी एस एस राणा ने बताया कि बुधवार से देवलीबगड़ राफ्टिंग कैंप का भी शुभारंभ हो गया है, अब देवलीबगड में पर्यटकों को आवासीय व्यवस्था के साथ साथ ऋषिकेश की तर्ज पर राफ्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।