
गोपेश्वर।
सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस टीम ने बदरीनाथ धाम पर स्वास्थ्य सेवा देना चालू कर दिया है।
सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस टीम के बदरीनाथ धाम में मेडिकल सर्विस देने के लिए जाने वाले पहले बैच का शुभारंभ करते हुए यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पडे़गा।
सिक्स सिग्मा हाई ऐल्ट्टियूड मेडिकल सर्विस के मेडिकल निदेशक डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर देश की एकमात्र ऐसी संस्था है जो हाई ऐल्ट्टियूड में फ्री मेडिकल सर्विस देती है और किसी से भी किसी प्रकार का कोई डोनेशन नहीं लेती है। उन्होंने बताया कि सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम नाम, नमक, निशान, इज्जत और वफादारी के साथ सेवा देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इसके अलावा आर्मी, वायु सेना, आईटीबीपी व बीएसएफ से ट्रेनिंग प्राप्त सिक्स सिग्मा टीम रेस्क्यू करने में भी एक्सपर्ट है।
डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि इस बार मेडिकल टीम यात्रा के दौरान ज्यादातर पाॅर्टेबल मेडिकल इक्यूपमेंट का इस्तेमाल करेगी, जिससे यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जा सके। डॉ० परवेज़ अहमद ने बताया की इस बार यात्रा में मेडिकल सेवा देने के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की ओर से 45 से अधिक मेडिकल स्टाफ को लगाया जाएगा, जिसमें क्रीटिकल केयर, कार्डियो, मेडिसिन, महिलारोग, रेसप्रेटरी, माउंटेन मेडिसिन के विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देगे।
Six Sigma team started medical service in Badrinath