Saturday, March 15, 2025
HomeChamoliGopeshwar. गोपेश्वर महाविद्यालय में आयोजित हुआ कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर

Gopeshwar. गोपेश्वर महाविद्यालय में आयोजित हुआ कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर

Skill development training camp

Skill development training camp

गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के सभागार में स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ जगमोहन नेगी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास को बढ़ावा देना और 18 से 35 वर्ष के रोजगार हेतु प्रशिक्षण इच्छुक ग्रामीण युवक युवतियों को योजना से अधिक से अधिक जोड़ना है। कार्यक्रम में मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर कोर्स, सिलाई, होटल मैनेजमेंट और फ्रंट ऑफिस के कोर्स की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 4 से 5 माह की निशुल्क ट्रेनिंग और आवास व्यवस्था के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जनपद चमोली के ग्राम्य विकास के जिला परियोजना प्रबंधक श्री सुरेन्द्र कुमार, निजी क्षेत्र से सहयोगी आरबीआई के राधे कुमार , सिलाई बुनाई प्रशिक्षण की जानकारी के लिए प्रियंका , फोकल स्किल से युद्धवीर सिंह तथा अपोलो मेडिस्किल से श्री सूर्यकांत उपस्थित रहे और सभी ने रोजगार की संभावनाओं और प्रशिक्षण के महत्त्व को विस्तार से बताया।

इस अवसर पर डॉ मनीष कुमार मिश्रा, राज बिलोचन नैथानी और छात्र -छात्राएं मौजूद थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments