Saturday, March 15, 2025
HomeEducationUttarakhand e Library. चमोली. जिला पुस्तकालय के ई-पुस्तकालय में बदलने से बढ़ी...

Uttarakhand e Library. चमोली. जिला पुस्तकालय के ई-पुस्तकालय में बदलने से बढ़ी पाठकों की संख्या

The number of readers in the library increased after Chamoli's district library was converted into an e-library.

गोपेश्वर।
चमोली के जिला पुस्तकालय के ई-पुस्तकालय में बदलने के बाद पुस्तकालय में पाठकों की संख्या बढ़ने लगी है। चमोली के जिलाअधिकारी ने लगभग एक साल पहले चमोली की इस ऐतिहासिक जिला पुस्तकालय गोपेश्वर को अनटाइड फंड से पठन पाठन के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की पहल शुरु की थी, जिसके सुफल इस दूरदराज के इलाके के पाठकों,अध्येताओं और छात्र-छात्राओं को मिलने लगे हैं।

पुस्तकालय की व्यवस्था देखने वाले अधिकारियों के अनुसार पहले दिनभर में एक दर्जन से भी कम पाठक इस पुस्तकालय की ओर रुख करते थे अब दिनों दिन संख्या बढ़ रही है। छात्र-छात्राओं की संख्या काफी बढ़ी है। पुस्तकालय में अब अच्छी सुविधाएं मिलने के बाद ् सदस्यों की संख्या ही 500 से अधिक हो गई है और प्रतिदिन यहां पर 90 से 100 लोग अध्ययन के लिए आने लगे है।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को जिला ई-पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पाठकों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने उनके सुझाव भी लिए। ई-पुस्तकालय में बच्चों की संख्या में लगातार बढोत्तरी को देखते हुए जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को वाईफाई की क्षमता बढ़ाने और पुस्तकालय में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हेतु शीघ्र काम शुरू कराने के निर्देश दिए। ताकि पाठकों को अच्छी वाईफाई सुविधा के साथ और भी उपयुक्त वातावरण मिल सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में पाठकों को शिक्षण कार्यो पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाने हेतु व्यवस्था करने, अनुपयोगी सामान को हटाने तथा पुस्तकालय में नियमित साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, पुस्तकालय अध्यक्ष हिमांशु डंगवाल आदि मौजूद थे।

जिला ई-पुस्तकालय में पाठकों के पठन-पाठन व्यवस्था हेतु कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, फर्नीचर, रैक, राउंड टेबल सहित विभिन्न विषयों की नई पुस्तकें रखी गई है। साथ ही पाठकों की डिमांड पर भी पुस्तकें मंगवाई जा रही है। साथ ही बेहतरीन लाइटिंग, पेंटिग, और फ्लोर मैटिंग सहित अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया की गई है।

The number of readers in the library increased after Chamoli’s district library was converted into an e-library.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments