Wednesday, March 19, 2025
HomeCultureBadrinath बद्रीनाथBadrinath. जमीनी हकीकत जानने के लिए आम श्रद्धालु बने चमोली के जिला...

Badrinath. जमीनी हकीकत जानने के लिए आम श्रद्धालु बने चमोली के जिला अधिकारी।

To know the ground reality, Chamoli's District magistrate became a common devotee.

बदरीनाथ।
रुद्रप्रयाग के पूर्व जिलाअधिकारी मंगेश घिल्डियाल की लाइन पर चलते हुए चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए आम श्रद्धालु बन कर शुक्रवार को श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

नवीन क्यू मैनेजमेंट सिस्टम अंतर्गत टोकन प्राप्त

इस दौरान जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में नवीन क्यू मैनेजमेंट सिस्टम अंतर्गत टोकन प्राप्त कर दर्शन किए एवं उक्त व्यवस्था में अपेक्षित सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त साइनेज, बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

एक आम श्रद्धालु की सुविधाओं के लिए जो भी कमियां नजर आई उसके लिए संबधित अधिकारी को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने बाद में बताया कि आमतौर पर जब निरीक्षण होता है उस समय व्यवस्था में मौजूद कुछ खामियां नजर नहीं आती है। इसलिए उन्होंने एक तीर्थयात्री बनकर यात्रा व्यवस्थाओं का स्वयं अनुभव किया। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त अनुभव आगामी यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने के प्रयासों में सहायक रहेगा।

जिलाधिकारी के इस गोपनीय और औचक निरीक्षण की किसी को भनक तक नही लगी।

To know the ground reality, Chamoli’s District Officer became a common devotee.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments