गोपेश्वर।
आईटीसी रौली ग्वाड में 40 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को लेन्टाना से फर्नीचर एवं अन्य गृह उपयोगी सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
15 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। इस अवसर पर चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने एनआरएलएम की महिलाओं द्वारा लेटाना से बनाये उत्पादों की सराहना की साथ ही साथ फर्नीचर ग्रोथ सेंटर बनाकर आजीविका संवर्धन के लिए प्रोत्साहित किया गया।
प्रशिक्षण में जिला मिशन प्रबंधक महेश कुमार ने बताया गया कि जनपद में अत्यधिक लेन्टाना उगी हुई है जिसका स्वास्थ्य और कृषि पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है लेटाना का उपयोग करने से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आजीविका संवर्द्धन के साथ साथ लेटाना का उन्मूलन हो सकेगा।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी शिव सिंह भण्डारी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्री मोहन नेगी, आजीविका समन्वयक देवेंद्र नेगी, दीपा, रंजना, कार्यक्रम संचालक संजय पुरोहित एवं समूह सदस्य उपस्थित रहे।
