Saturday, March 15, 2025
HomeCultureChar Dham चार धामKedarnath Yatra route. सेवादार दल के वाहन को हरी झंडी दिखाकर कर...

Kedarnath Yatra route. सेवादार दल के वाहन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया।

Kedarnath Yatra route.

देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को श्री केदारनाथ धाम के सेवादार दल के वाहन को केदारनाथ यात्रा मार्ग के लिए हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह हैं, अभी तक 16 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। इसमें स्वयं सेवी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उत्तराखण्ड आने वाले सभी श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा दी जाएगी।


केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 21 से 25 अप्रैल तक मुख्य सेवक के नाम पर भंडारे
सेवादारों का यह दल श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 21 से 25 अप्रैल तक मुख्य सेवक के नाम पर भंडारे का आयोजन करेगा। जिसमें भगवान केदारनाथ जी की डोली के गुप्तकाशी से केदारनाथ पहुंचने तक यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


24 और 25 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा की नियमित समीक्षा की जा रही है। चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी तैयारियां कर ली गई है।24 और 25 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी।

The vehicles of Sevadar Dal were flagged off for the Kedarnath Yatra route.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments