Saturday, March 15, 2025
HomeCultureHemkunt Sahib हेमकुंट साहिबhemakunt श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा का पहला जत्था 17 मई 2023...

hemakunt श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा का पहला जत्था 17 मई 2023 को ऋषिकेश से रवाना होगा

shree hemakunt saahib kee yaatra ka pahala jattha 17 maee 2023 ko rshikesh se ravaana hoga

shree hemakunt saahib kee yaatra ka pahala jattha 17 maee 2023 ko rshikesh se ravaana hoga

देहरादून।
श्री हेमकुन्ट साहिब गुरुद्वारा के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह ने हेमकुण्ट साहिब की यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिये राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

मंगलवार को सचिवालय में गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने सीएम से भेंट कर आभार जताया। और सीएम को श्री हेमकुण्ट साहिब यात्रा के पहले जत्थे को रवाना करने के कार्यक्रम में उपस्थित होने का निवेदन किया। श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा का पहला जत्था 17 मई 2023 को ऋषिकेश से रवाना होगा। श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट 20 मई को खुलेंगे।

इस अवसर मुख्यमंत्री ने हेमकुण्ट साहिब की सुखद यात्रा की शुभकानायें दी और कहा कि हेमकुण्ट यात्रा के लिये यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गई हैं।

बिंद्रा ने श्री हेमकुण्ट साहिब, गोबिन्द धाम, गोबिन्द घाट व अन्य स्थानों पर सरकार द्वारा किए गए अवस्थापना विकास कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। जिसमें उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब में पिछले वर्ष हेलीपेड का निर्माण किया गया है जो वर्ष 2023 में पूर्ण किया जाएगा।

गोबिन्द धाम से श्री हेमकुण्ट साहिब 6 किमी० के मार्ग पर रेलिंग का निर्माण किया गया जिन जगहों पर मोड़ की चौड़ाई कम थी उनका सुधारीकरण किया गया है। यत्रा हेतु 500 मीटर का एक अलग मार्ग का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

गोबिन्द धाम में घोड़ा पड़ाव का कार्य भी शुरू हो चुका है। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास किया गया है। गांव पुलना जहां से पैदल यात्रा शुरू होती है.

10 किमी0 के ट्रैक पर म्यून्डार गांव में 165 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार हो चुका है व दोनों तरफ की एपरोच रोड़ भी तैयार कर दी गई है। पुलना से गोबिन्द धाम तक के ट्रैक पर 10 रेन शेल्टर शेड बैंच लगाकर यात्रियों के बैठने के लिए तैयार किए गए हैं।

गोबिन्द घाट से 5 किमी0 तक का पुलना सड़क मार्ग तैयार किया गया है। पुलना गांव में टैक्सी चालकों के लिए दो अलग-अलग पार्किंग का निर्माण किया गया है। गोबिन्द घाट गुरूद्वारा से गांव पांडुकेश्वर की ओर नदी से सुरक्षा के लिए दीवार का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

यात्रियों की गाड़ियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा गोविन्द घाट में एक अस्थायी पार्किंग का निर्माण भी इस वर्ष किया गया है। गोबिन्द घाट गुरूद्वारा हॉस्पिटल में भी एक एक्स-रे मशीन व मोबाईल पैथोलॉजी लैब सरकार द्वारा लगाई गई है। यात्रियों के लिए शुद्ध पीने के पानी के लिए एक आर.ओ. की व्यवस्था भी की गई है। गोबिन्द घाट बस स्टैंड से गुरुद्वारा जाने के लिए जो पुराना मार्ग था उसके सुधारीकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments