Wednesday, March 19, 2025
HomeCultureGovt. PG College Gopeshwar नाटक के माध्यम से की व्यवस्था पर चोट

Govt. PG College Gopeshwar नाटक के माध्यम से की व्यवस्था पर चोट

hurt on arrangement through play

गोपेश्वर।
अंग्रेजी परिषद, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन गोपेश्वर के संयुक्त तत्त्वावधान
आज गोपेश्वर महाविद्यालय में एक नाटक का मंचन किया गया।

समाज में बिटिया शीर्षक नाम से मंचित इस नाटक में रंगकर्मियों ने समाज में विद्यमान जातीय भेदभाव एवं बालिका शिक्षा पर गहरी चोट की। रंगकर्मियों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर किया।

नाटक की निर्देशक मीनाक्षी ने बताया कि समाज में आज भी लड़कियों के साथ यौन अपराध बहुत बड़ी संख्या में हो रहे हैं।

नाटक के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल ने कहा कि नाटक मंचन से सामाजिक मुद्दों को बेहतरीन तरीके से अभिव्यक्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम संयोजक अंग्रेजी विभाग प्रभारी डीएस नेगी ने कहा कि रंगमंचीय अभिनय से छात्र छात्राओं का व्यक्तित्व विकास होता है।

इस अवसर पर प्रो. स्वाति नेगी, प्रो. बीसी शाह, डॉ जेएस नेगी, डॉ रमाकांत यादव, डॉ एसके लाल, अंग्रेजी परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, भीम सिंह, पवन नेगी, पवन कुमार, भावना सती आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments