Wednesday, March 26, 2025
HomeCulturekedarnath-केदारनाथKedarnath Yatra. शुक्रवार को मौसम ठीक रहा तो सोनप्रयाग एवं गौरीकुण्ड...

Kedarnath Yatra. शुक्रवार को मौसम ठीक रहा तो सोनप्रयाग एवं गौरीकुण्ड में प्रतीक्षारत श्रद्धालु सीमित संख्या में जा सकेंगे केदारनाथ।

A limited number of pilgrims staying at Sonprayag and Gaurikund will be able to visit Kedarnath on Friday if the weather is fine.

रुद्रप्रयाग।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वर्तमान में मौसम को ध्यान में रखते हुये 02-03 दिनों तक श्री केदारनाथ की यात्रा न करेें। वर्तमान में जिन स्थानों पर ठहरे हैं, उन्हीें स्थान पर सुरक्षित रहें तथा मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा का प्लान तैयार करें।

उन्होंने केदारनाथ धाम दर्शन करने आ रहे तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वर्तमान में केदारनाथ धाम में मोैसम खराब है तथा भारी बर्फबारी के कारण कुबेर एवं भैरव ग्लेशियर पर बार-बार ग्लेशियर टूटने से पैदल यात्रा मार्ग आवाजाही हेतु अवरुद्ध हो रहा है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मौसम ठीक रहने पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत् सोनप्रयाग एवं गौरीकुण्ड में रूके यात्रियों को सीमित संख्या में केदारनाथ पैदल जाने की अनुमति होगी।

A limited number of pilgrims staying at Sonprayag and Gaurikund will be able to visit Kedarnath on Friday if the weather is fine.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments