रुद्रप्रयाग।
केदारनाथ और उसके आसपास का इलाका ताजे हिमपात से फिर से बर्फ की चादर से ढक गया है और बर्फबारी के चलते एक बार फिर से केदारनाथ को जाने वाली पैदल सड़क बर्फ और ग्लेशियर से ढक गई है।
गुरुवार को केदारनाथ और आसपास के इलाके में हिमपात हो रहा है। जिससे केदारनाथ के लिए बना पैदल रास्ता भैरव-ग्लेशियर के समीप बर्फ और ग्लेशियर से फिर से ढक कर बाधित हो गया है।
श्री केदारनाथ मंदिर 25 अप्रैल, को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा। यात्रा व्यवस्थाओं के लिए तैयारियां में जुटे कार्मिक खराब मौसम के कारण सही ढंग से कार्य नहीं कर पा रहे
बारिश व हिमापात से व्यवधान
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश व भारी हिमपात के कारण केदारपुरी में निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में व्यवधान हो रहा है। जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद श्रमिकों द्वारा कठिन परिस्थितियों और भारी वर्फबारी में भी कार्य जारी है।

भैरव ग्लेशियर के समीप ग्लेशियर व हिमखण्ड आये
डीडीएमए के अधिकारी सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केदारनाथ धाम में बारिश एवं भारी बर्फबारी के कारण भैरव ग्लेशियर के समीप ग्लेशियर व हिमखण्ड आने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु अवरूद्ध हो गया है।

उन्होंने बताया कि बर्फबारी थमने पर श्रमिको द्बारा फिर से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Kedarnath, fresh snowfall again blocked the pedestrian path near Bhairav Glacier