Monday, April 28, 2025
HomeCulturekedarnath-केदारनाथKedarnath snowfall: केदारनाथ, ताजे हिमपात से भैरव ग्लेशियर के समीप फिर से...

Kedarnath snowfall: केदारनाथ, ताजे हिमपात से भैरव ग्लेशियर के समीप फिर से पैदल मार्ग अवरूद्ध।

Kedarnath, fresh snowfall again blocked the pedestrian path near Bhairav ​​Glacier

रुद्रप्रयाग
केदारनाथ और उसके आसपास का इलाका ताजे हिमपात से फिर से बर्फ की चादर से ढक गया है और बर्फबारी के चलते एक बार फिर से केदारनाथ को जाने वाली पैदल सड़क बर्फ और ग्लेशियर से ढक गई है।
गुरुवार को केदारनाथ और आसपास के इलाके में हिमपात हो रहा है। जिससे केदारनाथ के लिए बना पैदल रास्ता भैरव-ग्लेशियर के समीप बर्फ और ग्लेशियर से फिर से ढक कर बाधित हो गया है।

श्री केदारनाथ मंदिर 25 अप्रैल, को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा। यात्रा व्यवस्थाओं के लिए तैयारियां में जुटे कार्मिक खराब मौसम के कारण सही ढंग से कार्य नहीं कर पा रहे

बारिश व हिमापात से व्यवधान
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश व भारी हिमपात के कारण केदारपुरी में निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में व्यवधान हो रहा है। जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद श्रमिकों द्वारा कठिन परिस्थितियों और भारी वर्फबारी में भी कार्य जारी है।

भैरव ग्लेशियर के समीप ग्लेशियर व हिमखण्ड आये
डीडीएमए के अधिकारी सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केदारनाथ धाम में बारिश एवं भारी बर्फबारी के कारण भैरव ग्लेशियर के समीप ग्लेशियर व हिमखण्ड आने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु अवरूद्ध हो गया है।

उन्होंने बताया कि बर्फबारी थमने पर श्रमिको द्बारा फिर से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Kedarnath, fresh snowfall again blocked the pedestrian path near Bhairav ​​Glacier

Home » Kedarnath snowfall: केदारनाथ, ताजे हिमपात से भैरव ग्लेशियर के समीप फिर से पैदल मार्ग अवरूद्ध।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments