Saturday, March 15, 2025
HomeCulture20 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ जी के कपाट

20 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ जी के कपाट

The doors of fourth Kedar Shri Rudranath ji will open on May 20

गोपेश्वर
बसंत पंचमी के सुवसर पर गोपीनाथ मंदिर मे पंचांग पूजन के साथ श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने का मुहूर्त निकाला गया। कपाट 20 भी को खुलेंगे। 15 भी को गोपीनाथ मंदिर से भगवान रुद्रनाथ जी की भोग मूर्ति मंदिर परिसर में बाहर लायी जायेगी। 17 मई को गोपेश्वर से रुद्रनाथ के लिए उत्सव यात्रा निकलेगी।
इस वर्ष के पुजारी जनार्दन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री रुद्रनाथ के कपाट भक्तो के दर्शानार्थ 20 मई को शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा विधान के साथ खोले जायेंगे।

इससे पूर्व 15 मई प्रातः को रुद्रनाथ जी की चल विग्रह भोग मूर्ति अपने गद्दी स्थल पर विराजमान होकर 17 मई की सुबह रुद्रनाथ के लिए निकलेंगी।

17 मई को 11 बजे श्री रुद्रनाथ जी की चल-विग्रह डोली गोपीनाथ मंदिर स्थित अपने गद्दी स्थल से रुद्रनाथ की ओर प्रस्थान करेगी ।
तत्पश्चात रुद्रनाथ पहुंचकर 20 मई 2023(शनिवार) को पूर्ण विधि-विधान के साथ ब्रह्ममुहुर्त पर श्री रूद्रनाथ जी के कपाट सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments