गोपेश्वर।
जोशीमठ भूधसाव प्रभावित क्षेत्र में आपदा के बाद जरूरतों के आंकलन को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की पोस्ट-डिजास्टर नीड्स असेसमेंट (पीडीएनए) की 15 सदस्यीय टीम शनिवार को जोशीमठ पहुंची।
22 से 26 अप्रैल तक जोशीमठ में मौजूदा स्थिति का सर्वेक्षण
पीडीएनए की टीम द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर 22 से 26 अप्रैल तक जोशीमठ में मौजूदा स्थिति का सर्वेक्षण करने के बाद जोशीमठ क्षेत्र में आवास एवं पुनर्वास, स्थानीय अवसंरचना, सार्वजनिक भवन, नागरिक सुविधाओं, पेयजल, सफाई, पर्यटन, आपदा जोखिम न्यूनीकरण को लेकर रिकवरी कन्स्ट्रक्शन प्लान तैयार करने में तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
जोशीमठ नगर पालिका सभागार में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक
संयुक्त सचिव कुणाल सत्यार्थी की अध्यक्षता में पीडीएनए की टीम ने शनिवार देर सांय को जोशीमठ नगर पालिका सभागार में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पीडीएनए टीम को जोशीमठ में प्रभावित क्षेत्रों व आपदा राहत कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान संयुक्त सचिव कुणाल सत्यार्थी, हाउसिंग एवं कम्यूनिटी एक्सपर्ट पीके दास, पीडीएनए टीम सदस्य नवनीत आनंद, नागेंद्र प्रसाद, रेनू चौहान, अमित टंडन आदि सहित राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एडी पीयूष रौतेला एवं अन्य सदस्य तथा जनपद स्तर से जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी एवं सभी संबधित अधिकारी मौजूद थे।