Saturday, March 15, 2025
HomeEnvironmentWildlifeजंगली जानवरों के उत्पात से प्रभावित कई गांवों में लोगों ने छोड़ी...

जंगली जानवरों के उत्पात से प्रभावित कई गांवों में लोगों ने छोड़ी गेहूं की फसल उगानी : भारतीय वन्य जीव संस्थान

Menace of wild animals causing people to stop growing wheat crop : Wildlife Institute of India

देहरादून।

उत्तराखंड का वन महकमा और भारतीय वन्यजीव संस्थान मिलकर विशेषज्ञों की मदद से जंगली जानवरों से स्थानीय आबादी के कष्ट दूर करने के प्रयोग शुरू कर रहे हैं। शुरुआत में राज्य के अति संवेदनशील पांच गांवों में विशेषज्ञों की भागीदारी से यह  कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

सोमवार को अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया। अपर मुख्य सचिव  ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने हेतु पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5 गांवों को चिह्न्ति कर प्रभावी समाधानों के क्रियान्वयन को आरम्भ करने के निर्देश जलागम विभाग को दिए हैं। 

एसीएस ने मानव-वन्यजीव संघर्षो को नियंत्रित करने हेतु सरकारी प्रयासों के साथ ही सामुदायिक भागीदारी, ग्राम पंचायतों की भूमिका तथा स्थानीय लोगों के सहयोग को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों और गांवों में माइक्रों प्लान पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश भी दिए हैं। 

आनन्दवर्धन ने प्रोजेक्ट के तहत राजाजी-कॉर्बेट लैण्डस्कैप के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष के पैटर्न का अध्ययन करने तथा क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष के प्रति स्थानीय लोगों के रूझान व धारणाओं तथा सामाजिक-आर्थिक प्रभावों का डॉक्यूमेंटेशन करने के भी निर्देश दिए हैं। 

अर्ली वार्निंग सिस्टम बनाया जाए

अपर मुख्य सचिव जलागम प्रबन्धन एवं कृषि उत्पादन आयुक्त  आनन्दवर्धन ने सचिवालय में राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष को नियंत्रित करने के सम्बन्ध में जलागम, भारतीय वन्य जीव संस्थान के विज्ञानियों और  कंसलटेंट्स के साथ बैठक की। इस बैठक में एसीएस ने जंगली जानवरों के हमलों से सतर्क करने हेतु अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित करने के निर्देश भी दिए ।

कारण

मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं के पीछे पलायन के कारण कम आबादी घनत्व, एलपीजी सिलेण्डरों की त्वरित आपूर्ति सेवा का अभाव, सड़कों में लाइटों का कार्य न करना, पालतू पशुओं की लम्बी अवधि तक चराई,  गांवों की खाली एवं बंजर जमीनों पर लेन्टाना, बिच्छू घास, काला घास, गाजर घास के उगने से जंगली जानवरों को छुपने की जगह मिलना जैसे कारणों के व्यवहारिक उपायों  पर भी मंथन हुआ। 
बैठक में जानकारी दी गई कि मानव-वन्य जीवन संघर्ष को नियंत्रित करने हेतु, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल तथा पौड़ी गढ़वाल में परियोजना संचालित किया जायेगा। यह प्रोजेक्ट पौड़ी गढ़वाल जनपद के कुछ क्षेत्रों जिसमें कार्बेट तथा राजाजी टाइगर रिजर्व भी सम्मिलित है, में क्रियान्वित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत सर्वाधिक मानव-वन्यजीव संघर्षो वाले गांवो जिनमें 17 से अधिक मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं हुई है, की पहचान की गई है। इन 15 गांवों में गोहरी फोरेस्ट रेंज में स्थित गंगा भोगपुर गांव, लाल ढांग फोरेस्ट रेंज में स्थित किमसर, देवराना, धारकोट, अमोला, तचिया, रामजीवाला, केस्था, गुमा, कांडी, दुगड्डा में स्थित किमुसेरा, सैलानी, पुलिण्डा, दुराताल तथा लैंसडाउन की सीमा में कलेथ गांव हैं।

गेहूं का उत्पादन किया बंद

भारतीय वन्य जीव संस्थान, देहरादून के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि फसलों को नुकसान पहुंचाने हेतु जंगली सूअर तथा भालू मुख्यतः उत्तरदायी है। मानव-वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित जिन गाँवो में सर्वे किया गया उन्होंने गेहूं का उत्पादन बन्द कर दिया है। ग्रामीणों ने मंडुआ, हल्दी तथा मिर्चो का उत्पादन आरम्भ कर दिया है ताकि अनुमान लगाया जा सके कि क्या इन फसलों के उत्पादन से कुछ अन्तर पडे़गा। 50 प्रतिशत गांवों में सभी मौसमों में 60-80 प्रतिशत फसलें वन्यजीवों द्वारा नष्ट की जा रही है।  100 प्रतिशत ग्रामीणों ने माना कि यदि वन्यजीवों द्वारा फसलें नष्ट न की जाती तो कृषि कार्य उनके लिए लाभकारी होता। प्रभावित गांवों के कुल कृषिक्षेत्र का 50 प्रतिशत क्षेत्र खाली पड़ा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments