गोपेश्वर।
पुरानी पेंशन लागू किये जाने की मांग को लेकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के आह्वान पर रविवार को चमोली के जिला मुख्यालय की सड़क कर्मचारियों के नारों से गूंज उठी। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में कमोवेश यही स्थिति रही।
कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर जुलूस निकाल कर पुरानी पेंशन लागू न होने पर आक्रोश जताया। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को आंदोलनरत कर्मचारियों के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के आव्हान पर राष्ट्र व्यापी आंदोलन के तहत रविवार को कर्मचारी जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे और मंदिर मार्ग से जलूस निकाला। गोपेश्वर के मुख्य मार्गों से होते हुए जुलूस में शामिल कर्मचारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां पेंशन की मांग को लेकर नारे लगाए। और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई।

आंदोलनरत में शामिल संगठन के पदाधिकारियों ने कहा की उनकी मांगो पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके विरोध में हमें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की जाय। और चेतावनी दी कि ऐसा नहीं होने पर कर्मचारी एन पी एस योजना का विरोध जारी रखेंगे।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के के डिमरी ने कहा की सरकार से एक सूत्रीय मांग है उनकी पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय। सरकार का ये मत है न्यू पेंशन स्कीम अच्छी है तो उनकी राय है कि विधायक सांसद न्यू पेंशन स्कीम को खुद पर लागू करें और हम कार्मिको को जिसे सरकार गैर फायदेमंद बता रही हैं उसी गैर फायदेमंद पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दे