Wednesday, March 26, 2025
HomeNewsअपणी सरकार की आनलाइन सेवाओं के प्रचार के लिए जागरुकता अभियान चलाने...

अपणी सरकार की आनलाइन सेवाओं के प्रचार के लिए जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश।

Awareness campaign for the promotion of online services of uttarakhand government's apuni sarkar portal

देहरादून।
अपणी सरकार के अन्तर्गत ऑनलाईन की गयी सभी 427 सेवाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुंचे, इसके लिए प्रचार प्रसार का अभियान चलाया जाए। ई-ऑफिस का प्रयोग भी अधिक से अधिक किया जाए। जिससे पेपरलेस ऑफिस की ओर उन्मुख हों। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु गुरूवार को सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी की बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिए। अपणी सरकार की आनलाइन सेवा – https://eservices.uk.gov.in/

मुख्य सचिव ने इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित कर उनकी क्षमता बढ़ाने पर भी ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया।
‘अपणी सरकार’ ऐप को यूजर फ्रेंडली और स्मार्टफोन फ्रेंडली बनाया जाने के निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बने की सभी लोग इसका प्रयोग आसानी से कर सकें। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से आमजन घर बैठे क्या-क्या कार्य करवा सकते हैं, इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए, जिससे लोग इसका प्रयोग कर सकें।
मुख्य सचिव ने स्वान के माध्यम से निर्बाध कनेक्टिविटी को बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में 1246 टॉवर लगाए जाने पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारियों को टावर के लिए भूमि चिन्हीकरण के कार्य में तेजी लायी जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आईटीडीए और बीएसएनएल को नेटवर्क की 100 प्रतिशत कवरेज के लिए मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों पर विशेष फोकस किए जाने के भी निर्देश दिए।


मुख्य सचिव ने ITDA CALC द्वारा कराए जा रहे कोर्स के साथ इसका सर्टिफिकेट दिए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्रॉन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर को बढ़ावा देते हुए ड्रॉन रिपेयर प्रोग्राम भी चलाए जाएं। उन्होंने डिजीलॉकर में अधिक से अधिक सेवाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि सर्टिफिकेट डिजीलॉकर में उपलब्ध कराए जाएं।
इस अवसर पर सचिव श्री शैलेश बगोली एवं निदेशक आईटीडीए श्री अमित सिन्हा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments