Pandit Bhairav Dutt Dhulia Journalism Award for 2023 Senior journalist Jai Singh Rawa
देहरादून।
वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत को 2023 का पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकारिता पुरस्कार दिया जाएगा। मंगलवार को देहरादून में पुरुस्कार चयन समिति की बैठक में जनसरोकारों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत का चयन का निर्गण लिया गया।
कर्मभूमि फाऊंडेशन की ओर से इस साल से यह पुरस्कार शुरू किया गया है। प्रख्यात पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी पंडित भैरव दत्त धूलिया जी की स्मृति में उत्तराखंड में कार्यरत पत्रकारों के लिए यह पुरस्कार शुरू किया गया है।
कर्मभूमि फांऊडेशन के सचिव हिमांशु धूलिया ने चयन समिति के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह रावत का चयन किया गया है। पुरुस्कार के रूप में एक लाख रुपए की नगद राशि और सम्मान में ताम्रपत्र दिया जाएगा।
सम्मान समारोह 18 मई की सांय देहरादून के आईआरडीसी सभागार में आयोजित होगा।