Wednesday, March 19, 2025
HomeEnvironmentUttarakhand. ईको फ्रेंडली केदारनाथ यात्रा के लिए रुद्रप्रयाग जनपद को मिला प्रतिष्ठित...

Uttarakhand. ईको फ्रेंडली केदारनाथ यात्रा के लिए रुद्रप्रयाग जनपद को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड

रुद्रप्रयाग।
आज इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में जनपद रुद्रप्रयाग को Eco friendly and Safe Kedarnath Yatra 2024 के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड प्रदान किया गया। जनपद में यात्रा की तैयारियां शुरू होते ही जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने पिछले साल यात्रा में आए श्रद्धालुओं की संख्या और यात्रा मार्ग की विषमता को देखते हुए
यात्रा की समीक्षा बैठक में वर्ष 2024 में यात्रा को इको फ्रेंडली और स्वच्छ बनाने पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पूरी यात्रा में स्वच्छता एवं सफ़ाई व्यवस्था के नोडल अधिकारी का दायित्व ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश मिश्र को दिया गया था। जिन्होंने उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला के साथ आज नई दिल्ली में यह पुरस्कार प्राप्त किया।

2024 की यात्रा में पूरे यात्रा मार्ग को अनेक सेक्टर्स में बांट कर प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी जो 24/7 अपने सेक्टर में सफाई व्यवस्था की निगरानी करने के अतिरिक्त आवश्यकता होने पर तत्काल समाधान करवाते रहे। सुलभ इंटरनेशनल, ज़िला पंचायत, सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों एवं यात्रा मार्ग में पड़ने वाली ग्राम पंचायतों को साथ लेकर स्वच्छता की एक समेकित और ठोस रणनीति बनाई गई थी और उसका धरातल पर बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन किया गया जिसका परिणाम यह पुरस्कार है।

           सिरोबगड़ से श्री केदार धाम तक कुल 471 स्थाई शौचालयों,16 मोबाइल शौचालयों और सभी एजेंसियों के 720 पर्यावरण मित्रों के साथ  इस कार्य को अंजाम दियागया ।2024 में श्री केदारनाथ धाम में आए कुल 1652075 श्रद्धालुओं की इस पवित्र यात्रा के दौरान हमने कुल 18 टन ठोस अपशिष्ट, 100 टन से अधिक जैविक कूड़ा,180 टन घोड़े खच्चरों की लीद को एकत्र कर उनका बेहतर प्रबंधन किया। पीने के पानी की बार कोड लगी 139828 बोतलों को पुनः यात्रियों से एकत्र कर उनका निस्तारण करवाया गया।

जिलाधिकारी ने स्वच्छता कार्य में लगी पूरी टीम को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने पर बधाई देते हुए यह पुरस्कार स्वच्छता और सफ़ाई के कार्य में लगे सभी पर्यावरण मित्रों को,इस कार्य में लगाए गए अन्य विभागों के सेक्टर ऑफिसर्स और उनके सहयोगी कार्मिकों को,श्री केदारनाथ यात्रा के सभी हित धारकों को समर्पित किया है। साथ ही यह अपील भी की है कि इस वर्ष की यात्रा में सबका स्वागत है किंतु यात्रा में प्लास्टिक का प्रयोग यथा संभव ना करें। कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। यात्रा हम सबकी है और सभी लोगों के सहयोग से ही इसको और बेहतर बनाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments