गोपेश्वर।
सी.एम.एस इन्टरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों को 01 करोड 77 लाख 62 हजार रुपए के गबन के आरोप में शनिवार को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
यह गिरफ्तारी सीएमएस इन्टर प्राइजेज लिमिटेड कंपनी के रीजनल मैनेजर मनीष मेवाड़ी की शिकायत पर की गई है।
यह कंपनी चमोली जिले में विभिन्न बैंकों की एटीएम मशीनों में नगदी जमा करने का कार्य करती है। आरोप है कि इन तीनों ने एटीएम के लिए मिली धनराशि में से 01 करोड 77 लाख 62 हजार रुपए निकाल कर गबन कर लिया है। इस मामले में चमोली पुलिस ने शिकायत मिलते ही तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।
चमोली के पुलिस अधीक्षक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कंपनी की ओर से गोपेश्वर थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनकी सीएमएस इन्टर प्राइवेट लिमिटेड उत्तराखण्ड के एटीएमों में पैसे डालने का कार्य करती है। चमोली जिले के गोपेश्वर एवं कर्णप्रयाग में स्थित ए.टी.एमों. में नगदी डालने का कार्य के लिए तीन लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी। 28 फरवरी को कंपनी के ऑडिटर गगन द्वारा ऑडिट करने पर गोपेश्वर एवं चमोली स्थित विभिन्न ए.टी.एम में कुल 1,77,62000/- (कुल 01 करोड 77 लाख 62 हजार रुपये) कम पाए गये। उक्त तीनो द्वारा हेराफेरी कर उक्त धनराशि का गबन किया है।
इस शिकायत के आधार पर थाना गोपेश्वर पर *मु.अ.सं. 11/23 धारा 409/420/120बी भा.द.वि. बनाम देवराज सिंह आदि पंजीकृत किया। जांच उपनिरीक्षक सुमित बन्दूनी द्वारा की जा रही है।
मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एक पुलिस टीम गठित करते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जो पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण व उ.नि. सुमित बन्दूनी के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश/ पतारसी/सुरागरसी कर घटना से सम्बंधित तीनों अभियुक्तों 1. देवराज 2. आशीष 3. जोगेन्द्र को *न्यू बस अड्डा घिंघराण रोड से 02 किमी घिंघराण रोड की तरफ समय 10.00 बजे गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्तों को बाद मेडिकल माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1-देवराज सिंह विष्ट पुत्र स्वय महांबीर सिंह निवासी ग्राम देवर खडोरा घिघराण थाना व जनपद चमोली उम्र 27 वर्ष
2-आशीष सिंह विष्ट पुत्र धनपत सिंह विष्ट निवासी ग्रम देवर खडोरा थाना व जनपद चमोली उम्र- 27 वर्ष
3-जोगेन्दर कुमार पुत्र जयबीर निवासी ग्राम मकान न. 01 ग्राम सुन्दर पोस्ट आफिस जाख तह/थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र 28 वर्ष है।
सी.एम.एस इन्टरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों को 01 करोड 77 लाख 62 हजार रुपए के गबन के आरोप में शनिवार को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
Chamoli police arrested on Saturday on charges of embezzlement of Rs 01 crore 77 lakh 62 thousand
RELATED ARTICLES