- गोपेश्वर।
- रुद्रनाथ व हेमकुण्ड साहिब में भी उपलब्ध रहेंगी इस बार सिक्स सिग्मा की हाई अल्टीट्यूड मेडिकल सेवाएं । यह जानकारी देते हुए सिक्स सिग्मा हेल्थ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि इस साल चारधाम यात्रा के दौरान एम्स ऋषिकेश सिक्स सिग्मा का रेफरल सेंटर रहेगा । इसके लिए एम्स के साथ समझौता किया गया है।
- सिक्स सिग्मा चार टेलीमीडिसिन सेंटर भी स्थापित करने की तैयारी में ।
- नॉर्वे के साथ मिलकर हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सेवा भी इस बार यात्रा के दौरान उपलब्ध की जायेगी।
- बेहतर कम्युनिकेशन हेतु, सिक्स सिग्मा टीम वॉकी – टॉकी व सेटेलाइट फ़ोन से भी सुसज्जित रहेगी ।
उन्होंने बताया कि सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस ने चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उत्तराखंड की पवित्र धरा से, भारत की गौरवशाली परम्परा के साथ – उत्तम स्वास्थ्य सेवा, सत्य, साहस, और पराक्रम से प्रदेश के विकास में चार चांद लगाने और सरकार के साथ-साथ कंधें से कंधा मिलाकर कार्य किया है ।
यह स्वास्थ्य टीम उत्तराखंड में 2013 से लगातार उत्तराखंड में नाम, नमक, निशान, इज्जत और बफादारी के मूल मंत्र पर कार्य करती है। ये टीम पर्वतीय क्षेत्रों में पेश आने वाली कठिन परिस्तिथियों के अनुरूप कार्य करने में सक्षम है।
सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस के मेडिकल डायरेक्टर डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि चारधाम यात्रा पर दी जा रही मेडिकल सेवाओं में सुधार के संबंध में चमोली जनपद के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना (आई.ए.एस.) ने सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस को वार्ता के लिए आमंत्रित किया था। वार्ता के दौरान डाॅ. भारद्वाज ने जिलाधिकारी महोदय को कठिन पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली धार्मिक यात्राओं में मेडिकल सर्विस प्रदान किए जाने के बारे में एक प्रस्तुति देकर विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों को यादि शुरूआत में ही हल कर लिया जाए, तो होने वाली घटनाओं/दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में सहायता मिलेगी। क्योंकि दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली यात्राओं देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं जो पहाड़ों के मौसम में होने वाले आकस्मिक बदलाव को सहन नहीं कर पाने से असहज स्थिति उत्पन्न कर देते हैं। इस स्थिति से निबटने के लिए यात्रियों के लिए यात्रा आरंभ करने से पहले उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण और वहां की प्रत्येक स्थिति से अवगत कराया जाना चाहिए, जिससे वे आसानी से यात्रा को पूर्ण कर सकें।
सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस के मेडिकल डायरेक्टर ने बैठक के दौरान यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति डिजिटल एक्स-रे, ईसीजी, लैब टेस्टिंग, आॅक्सीजन कनसंट्रेटर और हाइपोथर्मिया रोगियों के लिए विशेष चैम्बर भी बनाया जाएगा।
हिमांशु खुराना ने डाॅ. प्रदीप भारद्वाज के नेतृत्व में सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस द्वारा किए गए साहसिक कार्यों की प्रशंसा की तथा उनकी मेडिकल टीम को बदरीनाथ धाम, रुद्रनाथ व हेमकुंड में मेडिकल सेवा देने की अपील की, जिसे डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने स्वीकार कर जल्द से जल्द मेडिकल टीम भेजने का आश्वासन दिया। इस आशय का पत्र जिलाधिकारी ने सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. प्रदीप भारद्वाज को सौंपा। जिलाधिकारी ने कहा कि चमोली जनपद के गांवों में बेसिक हेल्थ फैसिलिटी भी सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की ओर से प्रदान करावाई जाएगी।
हेलीकॉप्टर से भी देंगे इमरजेंसी मेडिकल सर्विस –
सिक्स सिग्मा – हेलीट्रांस से सुगम होगी चारधाम यात्रा चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अब परेशानियां नहीं होगी, क्योंकि आगामी वर्ष में होने वाली यात्रा के दौरान सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर अपनी हेली सर्विस शुरू करेगी। इस कार्य के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने नार्वे स्थित यूरोप की सबसे बड़ी हेलीकाॅप्टर कंपनी हेलीट्रांस के साथ हेली सर्विस प्रदान करने के लिए समझौता किया है। इस हेली सर्विस के आरंभ हो जाने के बाद यात्रियों के साथ-साथ मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी। पिछले साल सिक्स सिग्मा ने लगभग 52,000 यात्रियों का इलाज किया था और पीएम मोदी ने सारी सिक्स सिग्मा टीम को बद्रीनाथ में मिलकर शाबाशी दी थी ॥
बता दें कि सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस 2013 से देश के कठिन पहाड़ी इलाकों में आयोजित होने वाली विभिन्न धार्मिक यात्राओं में मेडिकल सेवाएं प्रदान कराती है। संस्थान की टीम अब तक श्री कैलाश मानसरोवर, श्री अमरनाथ, श्री केदारनाथ, श्री हेमकुंड साहिब, श्री मद्महेश्वर, श्री तुंगनाथ के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश में होने वाली श्री मणिमहेश यात्रा में अपनी मेडिकल सेवायें देती है।
डॉ० भारद्वाज, सीईओ ने कहा की, सिक्स सिग्मा देश की प्रमुख हाई ऐल्टिटूड मेडिकल टीम है। सिक्स सिग्मा के जवान अपनी कड़ी ट्रेनिंग, मेडिकल रेस्क्यू और व्यावसायिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं। साथ ही किसी भी हालात और चुनौती का मुकाबला करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं।