Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedडॉ जगमोहन नेगी बने जिला रोवर कमिश्नर

डॉ जगमोहन नेगी बने जिला रोवर कमिश्नर

देहरादून।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में कार्यरत डॉ जगमोहन नेगी को जिला रोवर कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

देहरादून के भोपालपानी में आयोजित उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड् (रोवर्स रेंजर्स) के पांच दिवसीय निपुण व राज्य स्तरीय प्रादेशिक प्रशिक्षण सम्पन्न होने के बाद उन्हें ये दायित्व दिया गया।

प्रादेशिक प्रशिक्षण में उत्तराखंड राज्य के 20 से अधिक राजकीय महाविद्यालयों के 271 रोवर रेंजर्स ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। गोपेश्वर महाविद्यालय से रोवर प्रभारी डॉ जगमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में 28 रोवर और रेंजर्स ने उक्त परीक्षा में प्रतिभाग कर सफलता हासिल की है। महाविद्यालय से निपुण परीक्षा जांच में 14 रेंजर्स 5 रोवर तथा राज्य पुरस्कार परीक्षा जांच में 03 रेंजर, गायत्री, उषा व आरती व 6 रोवर हिमांशु नेगी, दीपक सिंह, गौरव भट्ट, किशन कुमार, नंदन कुमार, मुकेश कुमार ने प्रतिभाग करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की।

छात्रों एवं प्राध्यापक की इस सफलता पर प्राचार्य डॉ कुलदीप नेगी, डॉ भावना मेहरा, डॉ दिनेश सती, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ राजविलीचन नैथानी, डॉ सुमित सजवाण, मीडिया कोऑर्डिनेटर डीएस नेगी आदि ने बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments