
नंदानगर।
विकास खण्ड नन्दानगर के पुन्यारा क्षेत्र में ,स्वयंसेवी व्यक्तियों ने दुर्गम इलाके में फंसी गायों को बाहर निकाला। जिस इलाके से इन फंसी गायों को बाहर निकाली गया वह इतना दुर्गम था कि वहां से गाएं खुद वापस नहीं लौट पा रही थी।
विडियो वायरल होने के बाद समाजसेवी हुए सक्रिय।
रेडक्रास सोसायटी चमोली की स्वास्थ्य समिति के सदस्य हिम्मत सिंह रावत ने बताया कि एक ग्रामीण द्वारा इन फंसी गांयों का वीडियो सोशियल मीडिया पर डाला गया था, जिसकी जानकारी मिलते ही जिला रेडक्रास सोसायटी चमोली के उपाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत, रेडक्रास सोसायटी स्वास्थ्य समिति चमोली के सदस्य हिम्मत सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश डायनामाइट, मुकेश सती, बलबीर सिंह रावत, थाना नन्दानगर के कांस्टेबल मुकेश चन्द्र, होमगार्ड केदार सिंह फरस्वाण गायों के रेस्क्यू हेतु पहुंचे और गायों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया
SDRF भी पहुंची मदद में
विधायक थराली भूपाल राम टम्टा एवं पत्रकार लक्ष्मण राणा की कोशिश से SDRF के जवान अनूप सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सैलानी, हरीश चंद्र, शेखर नगरकोटि, दलजीत सिंह, पी एम विक्रम सिंह भी वहां पहुंच गए, सभी लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गायों को सड़क तक पहुंचाया। सड़क से क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रतूड़ी के सहयोग से नन्दानगर मुख्यालय में एस पी पाण्डे द्वारा संचालित गोपाल गौशाला में पहुंचाया गया और यहां पर उनको रहने की स्थाई व्यवस्था की गई। इस कार्य के लिए क्षेत्रवासियों ने सभी की सराहना की एवं ऐसे निर्दयी लोगों की भर्त्सना की जो इस प्रकार से पशुओं को मरने के लिए छोड़ देते हैं।