गुप्तकाशी।
भगवान श्री केदारनाथ की उत्सव डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में पूजा अर्चना के बाद दूसरे पड़ाव फाटा के लिए निकल गई है।
इस अवसर पर डोली के साथ बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया तथा पैदल यात्रा कर बाबा केदार की उत्सव डोली दूसरे पड़ाव रात्रि प्रवास हेतु फाटा पहुंची ।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्सव डोली 23 को गौरीकुंड तथा 24 अप्रैल, 2023 को श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 25 अप्रैल, 2023 को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदार के कपाट भक्तों के लिए दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे

दूसरी ओर केदारनाथ धाम में शनिवार को मौसम साफ रहा। सरकारी विभाग अपनी अपनी तैयारियो एवं व्यवस्थाओं में जुटे रहे। डी डी एम ए के अधिकारी सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केदारनाथ धाम परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग का कार्य किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में बर्फ हटाने का कार्य भी त्वरित गति से किया जा रहा है । तथा सुलभ इंटरनेशनल द्वारा बनाए गए शौचालयों में साफ सफाई व्यवस्था के साथ साथ शौचालयों से श्रमिको द्वारा बर्फ हटाने का कार्य करते हुए सुलभ शौचालय प्रयोग लायक बनाए जा रहे हैं।

पानी के लिए पेयजल विभागों द्वारा क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक किया जा रहा है, विद्युत विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर को ठीक करने में लगे है। जी एम वी एन द्वारा बनाई जा रही टेंट कॉलोनी से बर्फ हटाने का कार्य करते हुए टेंट लगाने का कार्य किया जा रहा है ।
कार्यों के चित्र



