Wednesday, March 26, 2025
HomeUttarakhandगैरसैंण,बजट सत्र की तैयारी शुरू।

गैरसैंण,बजट सत्र की तैयारी शुरू।

Gairsain, preparation for budget session started.


गोपेश्वर।
भरीडीसैंण (गैरसैंण) में आगामी 13 से 18 मार्च तक आयोजित होने वाले विधानसभा बजट सत्र को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए सत्र से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा बजट सत्र में प्रतिभाग करने वाले माननीय मंत्रीगणों, विधायकों एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आवास आरक्षित करने के साथ ही सत्र की समुचित व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाए। एनएच को आदिबद्री से दिवालीखाल और लोनिवि को दिवालीखाल से भराडीसैंण हैलीपैड तक मोटर मार्ग पर पैचवर्क, साइनेज, रिफलेक्टर आदि के साथ मार्ग को दुरूस्त करने, भराडीसैंण, सलियाना बैंड, गौचर स्थित हैलीपैंडों में फायरब्रिगेड, सेफहाउस तैयार करने और संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस विभाग को सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, संवदेनशील स्थलों पर बैरिकैटिंग, फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन, वायरलेस सेट, लाउड स्पीकर, सीसीटीवी एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इतेजाम एवं आवास की समुचित सुनिश्चित करने को कहा। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने के निर्देश दिए।

जल संस्थान एवं जल निगम को भराडीसैंण स्थित सभी आवासों में पेयजल की आपूर्ति तथा हैलीपैड एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर पेयजल टैंकर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को बजट सत्र के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने को कहा। चिकित्सा विभाग को भराडीसैंण में अस्थायी स्वास्थ्य सेन्टर की स्थापना करने, क्षेत्र की सभी सीएचसी व पीएचसी में पर्याप्त संख्या में दवाईयां एवं चिकित्सकों की तैनाती करने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में डीजल, पेट्रोल का स्टाॅक रखने, खाद्यान्न एवं गैस सिलेण्डरों की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।

दूर संचार विभाग को विधानसभा भवन, सचिवालय, वीआईपी आवास, मीडिया सेल आदि प्रमुख स्थलों पर वाई-फाई एवं नेटवर्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को वीआईपी, वीवीआईपी तथा उच्चाधिकारियों के स्काॅट एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों का अधिग्रहण करने को कहा।

नगर पंचायत गैरसैंण को विधानसभा परिसर एवं आवासों में नियमित साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने एवं प्रमुख स्थलों पर शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए। वन निगम जलौनी लकडियों की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। बजट सत्र के सफल आयोजन के लिए लाइजेनिंग आॅफिसर नियुक्त करने, व्यवस्था प्रभारी, सहप्रभारी एवं विभागीय कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश भी दिए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments