Saturday, March 15, 2025
HomeChamoliचमोली जिले में सरकारी भूमि पर 3495 अतिक्रमण चिन्हित

चमोली जिले में सरकारी भूमि पर 3495 अतिक्रमण चिन्हित

3495 encroachments marked on government land in Chamoli district

गोपेश्वर।
चमोली जिले में सरकारी भूमि पर 3495 अतिक्रमण चिन्हित किए गए है। जिसमें से 524 स्थलों पर अतिक्रमण हटा लिए गए है।और अतिक्रमण हटाने के लिए विभागों द्वारा 521 लोगों को नोटिस दिए गए है। यह जानकारी विभागों की भूमि एवं भवनों का लैंड बैंक तैयार करने को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने दी।

उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेशों के क्रम में राजमार्गो, सरकारी एवं वन भूमि से त्वरित अतिक्रमण हटाने जाने को लेकर आयोजित इस बैठक में चमोली के जिलाधिकारी ने राजमार्गो, अन्य सड़क मार्गो के किनारे पडने वाली सरकारी भूमि एवं वन भूमि पर सभी अवैघ अतिक्रमण चिन्हित करने और अतिक्रमणकर्ता को तत्काल नोटिस जारी किया जाने और अवैध अतिक्रमण हटाने के विभागीय स्तर से त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी एसडीएम तहसील स्तर पर विभागों के साथ इसकी समीक्षा करें और विभागों से निर्धारित प्रारूप में फोटोग्राफ सहित इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपनी विभागीय भूमि एवं भवन का लैंड बैंक तैयार करने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी परिसंपत्ति पंजिका तैयार करें। ऐसी भूमि जो विभाग के अधीन है लेकिन विभाग के नाम दर्ज नही है, उसके हस्तांतरण की कार्रवाई की जाए और विभागीय लैंड बैंक के सबंध में सही सूचना निर्धारित प्रारूत में 10 सितंबर तक उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। हिदायत दी की इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बैठक में चमोली के अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि विभागों द्वारा सरकारी भूमि पर 3495 अतिक्रमण चिन्हित किए गए है। जिसमें से 524 स्थलों पर अतिक्रमण हटा लिए गए है। अतिक्रमण हटाने के लिए विभागों द्वारा 521 लोगों को नोटिस दिए गए है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, एडीएम डॉ अभिषेक त्रिपाठी, सिविल जज सीनियर डिवीजन सिमरनजीत कौर, एपीडी केके पंत, संबधित विभागों के अधिकारी एवं वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम व संबधित डिविजनों के अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments