गोपेश्वर।
भारतीय रेडक्रास समिति की जिला शाखा की आम सभा की बैठक चमोली के अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें रेडक्रास की गतिविधियों को आगे बढ़ाने और लोगों को इससे जोड़ने के लिए जनजागरण कार्यक्रम संचालित किया जाने का निर्णय लिया गया।
जोशीमठ में आपदा के दौरान पीजी कालेज जोशीमठ की यूथ रेडक्रास विंग और संयोजक ओपी डोभाल के कार्यों की सराहना की गई। और यूथ रेडक्रास को सक्रिय करने के लिए जिले के सभी कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया।
जिला रेडक्रास सोसाइटी के उपाध्यक्ष और सीएमओ डा. शर्मा ने रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए रेडक्रास के सभी स्वयंसेवियों को ई-रक्तकोष में पंजीकरण करने का आह्वान किया।
जिला रेडक्रास कमेटी के अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट ने पिछले वित्तीय वर्ष में रेडक्रास के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर रेडक्रास के वित्तीय विवरण भी प्रस्तुत किए गए और रेडक्रास की परिसंपत्तियां के संबंध में निर्णय लिए गए।
जिसमें चारधाम यात्रा मार्ग पर आपदा मित्रों की तैनाती। तीमारदार और रेडक्रास कैंटीन के संचालन के लिए टेंडर निकाले जाने से पूर्व सीएमओ की अध्यक्षता में समिति गठित करने।
आडिटर की तैनाती, रेडक्रास परिसर में वेयरहाउस और मिटिंगहाल के निर्माण का प्रपोजल बनाने जैसे निर्णय लिए गए।
बैठक के अंत में पूर्व विधायक एवं समाजसेवी कुंवर सिंह नेगी की असामायिक मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए समाज सेवा में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस की जिला शाखा के सचिव दलबीर सिंह बिष्ट ने किया।
बैठक में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा उमा रावत समेत बड़ी संख्या में दूर दूर से आए रेडक्रास के स्वयंसेवियों ने अपने विचार रखे।