Wednesday, March 26, 2025
HomeUttarakhandUttarakhand Border Road सीमा सड़क संगठन ने दो महीने के भीतर गिर्थीगंगा...

Uttarakhand Border Road सीमा सड़क संगठन ने दो महीने के भीतर गिर्थीगंगा पर नया पुल निर्मित कर सीमांत क्षेत्र में आवाजाही सुचारू की।

The Border Roads Organization made the movement smooth in the border area by constructing a new bridge over the Girthiganga within two months.

गोपेश्वर।
सीमा सड़क संगठन ने दो महीने के भीतर गिर्थी गंगा पर नया पुल निर्मित कर दिया है। इससे सीमांत क्षेत्र में आवाजाही सुचारू हो गई है।
इसी के साथ सीमांत को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण मोटर सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य भी जल्दी शुरू हो जाएगा। यह सड़कें प्रधानमंत्री की ड्रीम प्रोजक्टों में एक है।

भारतमाला परियोजना के तहत माणा—माणापास तथा जोशीमठ मलारी सड़क के चौड़ीकरण एवम सशक्तिकरण का कार्य होना है।

शुक्रवार को इस पुल के चालू हो जाने से नीती वैली के आधा दर्जन गांवों और नीती पास की सीमांत चौकियों तक मोटर मार्ग का सीधा संपर्क फिर से बन गया है।

यह एकमात्र पुल डेढ़ माह पूर्व टूटकर गिर्थी-गंगा में गिर गया था। सीमा सड़क संगठन ने शुक्रवार को मलारी और कैलाशपुर गांव के बीच बुरांश में रिकार्ड समय के भीतर इस पुल को निर्मित कर सीमा के ग्रामीणों और सैनिकों की आवागमन की समस्या दूर कर दी है।

बीआरओ की टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने भाषा को बताया कि सामाजिक, आर्थिक और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह कुरकुटी- गमशाली–नीती सड़क तथा नीतीपास मार्ग को मुख्यधारा से जोड़ने वाले इस बैली ब्रिज का पुनर्निर्माण कर लिया गया है।

उन्होने बताया कि कैलाशपुर स्थित इस पुलं के निर्माण के बाद १७ अप्रैल को गिर्थी गंगा को पार करने के लिए बनाए गए वैकल्पिक मार्ग की अब भविष्य में जरूरत नहीं होगी।

शुक्रवार को गिर्थीगंगा पर बने इस पुल के संचालन के मौके पर शिवालिक परियोजना के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर प्रसन्ना जोशी ने बताया की सीमा सड़क संगठन के जोशीमठ कार्यक्षेत्र में २४ अन्य पुलो के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है जिनके पूर्ण होने पर इस क्षेत्र में आम जनता, सेना, आईटीबीपी का आवागमन और सुविधाजनक हो जाएगा ।

उन्होंने कहा कि प्रधान भारतमाला परियोजना के तहत माना — मानापास एवम जोशीमठ मलारी सड़क के चौड़ीकरण एवम सशक्तिकरण का कार्य भी जल्द ही शुरू होने वाला है।


The Border Roads Organization made the movement smooth in the border area by constructing a new bridge over the Girthiganga within two months.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments