गोपेश्वर।
चमोली में बुधवार सुबह करंट से झुलसने की इस हृदयविदारक घटना में सोलह लोगों की मृत्यु हो गई और दस लोग झुलस गए। घायलों में पांच हायर सेंटर ले जाए गए हैं।
अधिकृत जानकारी के अनुसार चमोली मुख्य बाजार में अलकनंदा नदी के पास बने नमामि गंगे परियोजना में करंट फैलने के कारण 25 लोग इसकी चपेट में आ गये थे।
जिनमें से अब तक 16 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है व 10 व्यक्ति घायल हो गये हैं। गम्भीर रुप से घायल 06 व्यक्तियों को हायर सेन्टर ऋषिकेश एम्स रेपर किया गया है।
इस घटना में चमोली पुलिस के उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी पीपलकोटी श्री प्रदीप रावत, हो0गा0 मुकंदी राम, हो0गा0 गोपाल, हो0गा0 सोबत लाल द्वारा ड्यूटी के दौरान कर्तव्य पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। जिससे चमोली पुलिस परिवार शोकाकुल है।
इस हादसे में मृतकों के नाम
1- उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी पीपलकोटी कोतवाली चमोली
2- होमगार्ड मुकुंदी राम पुत्र श्यामदास निवासी हरमनी चमोली उम्र 55
3- होमगार्ड गोपाल पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष
4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली गोपेश्वर चमोली।
5-सुमित पुत्र स्व0 चंद्र सिंह निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष
6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमनी चमोली उम्र 33 वर्ष
7- देवी लाल पुत्र असीम दास निवासी हरमनी उम्र 45 वर्ष
8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हरमनी
9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हरमनी उम्र 38 वर्ष
10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाडुली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष
11- मनोज कुमार निवासी हरमनी चमोली उम्र 38 वर्ष
12- सुखदेव पुत्र ऐलमदास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष
13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हरमनी चमोली
14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 33 वर्ष
15- महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 48 वर्ष
16- गणेश पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 27 वर्ष
नाम पता घायल
1- महेश कुमार पुत्र रूपदास निवासी खौनुरी चमोली उम्र 32 वर्ष
2- नरेन्द्र लाल पुत्र असीम दास निवासी हरमनी – उम्र 35
3-आनंद पुत्र गम्मालाल, पाटुली गोपेश्वर उम्र 42
4- धीरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी चमोली उम्र 41
5- पवन राठौर पुत्र उदय सिंह निवासी चमोली
6- सुशील कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हरमनी चमोली उम्र 27
7- सन्दीप मेहरा पुत्र सुलोचन निवासी रूद्रप्रयाग उम्र 34
8- पी0आर0डी रामचन्द्र पुत्र पुष्कर लाल निवासी खैनुरी चमोली उम्र 48 वर्ष
9- सुशील खत्री पुत्र दौलत सिंह निवासी रांगतौली चमोली उम्र 27 वर्ष
10- जयदीप पुत्र हरीश निवासी हरमनी चमोली उम्र 20 वर्ष।
करंट इतना तेज था कि कई लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। चमोली के पुलिस अधीक्षक पी डोबाल ने बताया कि पंचायतनामा की कार्यवाही के दौरान अचानक फिर से एसटीपी की रेलिंग में करंट दौड़ा जिससे वहां मौजूद लोग झुलस गए। उन्होंने बताया कि हादसे में उनके अधिकारी और तीन होमगार्ड की भी जान गई है।
यह हादसा चमोली कस्बे में अलकनन्दा के तट पर बने सीवर टीटमेंट प्लाट में हुआ। एस पी चमोली ने बताया कि वहां के एक कर्मचारी की बीती रात बिजली के करंट के कारण मृत्यु हो गई थी। यह हादसा मृतक के पचायतनामा की कार्यवाही के दौरान हुआ जिससे वहां पर कार्यरत पुलिसकर्मी और ग्रामीण झुलस गए। चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने बताया कि घायलों को हैलिकाप्टर के माध्यम से एम्स श्रृषिकेश भेजा जा रहा है। दो घायलों को भेज दिया गया है। चिकित्सकों की सलाह पर अन्य घायलों को भी हैलि के माध्यम से एम्स में उपचार के लिए भेजा जायेगा।
करंट के फैलने के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात एसटीपी में करंट से कर्मचारी के मौत के बाद चमोली के इस इलाके के एक फेज पर बिजली बंद हो गई थी। सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आसपास पंचायतनामा करते समय इस फेज पर फिर से बिजली लौटी और एसटीपी के इस इलाके में फिर से करंट फैला।
मुख्यमंत्री ने इस घटना की मजिस्टियल जांच के आदेश दिए है। चमोली के जिला अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री भी चमोली के लिए निकल गए हैं।
बीती रात जिस व्यक्ति की करंट से जान गई थी वह इस एसटीपी में कार्यरत था और चमोली के समीप ही हरमनी गांव का निवासी था जिसका निवास एसटीपी में लोहे से बने एक कमरे में था। मृत्यु की सूचना पर उसके परिचित और आसपास के गांव के लोग मौके पर आए थे पुलिस भी वैधानिक कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंची थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अचानक फिर से इस जगह और रैलिंग में करंट बहने लगा जिससे वहां खड़े लोग चपेट में आ गए।
बुधवार को हुए इस हादसे में अधिकतर लोग इसी मृतक केे रिश्तेदार और गांव के हैं। प्रत्यच्छदर्शियों के अनुसार एक दो लोग किसी तरह बच गए लेकिन वहां मौजूद अधिकतर लोग करंट की चपेट में आ गए।
हादसे में बचे घायलों में से अधिकतर की हालत गंभीर है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप फरस्वाण ने बताया कि इस हादसे में एसटीपी के इस मृतक के गांव हरमनी के लोगों के साथ समीप के ही रांगतोली गांव के मृतक के रिश्तेदार भी झुलस गए है। रांगतोली के प्रधान और हरमनी के प्रधानपति भी हादसे में घायल है। चमोली थाने के पुलिस अफसर भी बिजली के करंट की चपेट में आने से झुलस गए है।
करंट कैसे फैला यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। एसटीपी के लिए बड़ी लाईन यहां पर लायी गयी है। समझा जा रहा है कि बारिश के चलते बिजली कहीं से लीक हो गई थी।