गोपेश्वर।
हेलंग मारवाड़ी बाईपास का निर्माण कार्य के विरोध में जोशीमठ में व्यापारिक प्रतिष्ठान और दूकाने बंद रही। आक्रोशित व्यापारी बाईपास का निर्माण कार्य रोकने हेलंग के निर्माण स्थल पर रवाना हुए, जहां निर्माण स्थल से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जोशीमठ के व्यापारियों ने बाईपास के विरोध में 23 जून को बंद का आह्वान किया था। व्यापारियों के आह्वान पर शुक्रवार को जोशीमठ पूरी तरह बंद रहा।
हेलंग – मारवाडी बाईपास पास का विरोध कर रहे जोशीमठ वासियों को अपना समर्थन देने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भीआन्दोलन कारियों को अपना समर्थन देने के लिए आंदोलनस्थल पर पहुंचे ।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बद्रीनाथ जाने वाले नेशनल हाई-वे पर हेलंग – मारवाड़ी बाईपास का कार्य फिर से शुरू हो गया है जिसका जोशीमठ के निवासी शुरू से ही विरोध कर रहे हैं।
इस बाईपास के बनने से बद्रीनाथ की दूरी कम हो जाएगी। जनवरी में जोशीमठ में भूधंसाव की घटना बढ़ने के बाद निर्मित कार्य पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी थी। कुछ दिन पूर्व राज्य सरकार ने यह रोक हटाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद फिर से सीमा सड़क संगठन ने निर्माण कार्य शुरु कर दिया है। जिसके विरोध में व्यापारी और स्थानीय लोग लामबंद हैं।
Business establishments and shops remained closed in Joshimath in protest against the bypass construction work.