Wednesday, March 26, 2025
HomeCultureBadrinath बद्रीनाथCall to not destroy the dignity and established traditions of Badrinath Dham...

Call to not destroy the dignity and established traditions of Badrinath Dham in the name of master plan मास्टर प्लान के नाम पर बद्रीनाथ धाम की मर्यादा और स्थापित परम्पराओं बर्बाद न करने का आह्वान

Call to not destroy the dignity and established traditions of Badrinath Dham in the name of master plan

गोपेश्वर।
ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मास्टर प्लान के नाम पर बद्रीनाथ धाम की मर्यादा और स्थापित परम्पराए बर्बाद न करने का आह्वान किया है।

शुक्रवार को पीएम को भेजे गए इस पत्र को जोशीमठ में प्रेस को जारी करते हुए ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि मास्टर प्लान के तहत दूसरे चरण के तहत बद्रीनाथ मंदिर के आसपास निर्माण कार्य शुरु हो गया है। बद्रीनाथ मंदिर से कुछ ही मीटर दूरी पर प्राचीन प्रह्लाद और कूर्म धाराये हैं जिनके जल से बदरीनाथ धाम के मुख्य पूजारी के अभिषेक की परम्परा है।मास्टर प्लान के निर्माण के नाम से बद्रीनाथ धाम से जुड़ी परम्पराओं से छेड़खानी नहीं होनी चाहिए तथा परम्पराओं अछुण रहनी चाहिए।


पीएम को पत्र भेजने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रेस को इस संबंध में जानकारी दी। पत्र में जोशीमठ भूधंसाव से जुड़ी रिपोर्ट सार्वजनिक करने, हेलंग मारवाड़ी बाई पास का निर्माण रोकने, धर्म के नाम पर नाबालिगों के साथ हो रही घटनाओं पर रोक लगाने और जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ करने का शासनादेश जारी करने की मांग प्रधानमंत्री से की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments