गोपेश्वर।
इस साल श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। यह जानकारी गुरूद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने दी। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे बंद करने का निर्णय लिया गया है। कपाट बंद होने के साथ ही इस साल की यात्रा का समापन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2 लाख 27 श्रद्धालुओं ने गुरू दरवार में हाजिरी भरी व मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त किया। मौसम के खुलने से यात्रियाों की संख्या बढ रही है। उन्होेंने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि कपाट बंद होने में कम समय रह गया है जो श्रद्धालु यात्रा करना चाहते हैं वे समय रहते यात्रा कर लें।
उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए गोविटघाट से घांघरिया तक हैली सेवाएं पुनः शुरू कर दी गई हैं हरिद्वार से आगे ट्रस्ट के सभी गुरूद्वारों एवं धर्मशालाओं में लंगर एवं रात्रि विश्राम की सुविधाएं हैं।
अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष रावत और मानसी नेगी को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को जिला कार्यालय में जनपद के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष रावत और मानसी नेगी को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने दोनों खिलाडियों को आने वाले खेल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में खेलकूद गतिविधियों को विकसित करने के लिए दोनों खिलाडियों के सुझाव भी लिए। इससे पूर्व दोनों खिलाड़ियों द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय जिला खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया और क्रॉसकंट्री दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।