Wednesday, March 26, 2025
HomeChamoliChamoli Electrocution. चमोली करंट हादसे के लिए जिम्मेदार हर दोषी को जेल...

Chamoli Electrocution. चमोली करंट हादसे के लिए जिम्मेदार हर दोषी को जेल की सलाखों में डाला जाएगा, महेंद्र भट्ट।

Chamoli Electrocution

गोपेश्वर।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि चमोली करंट हादसे के लिए जिम्मेदार हर दोषी को जेल की सलाखों में डाला जाएगा। किसी को भी नही बक्शा जाएगा।


महेंद्र भट्ट शुक्रवार को नमामि गंगे प्रोजेक्ट के चमोली एसटीपी प्लांट में करंट से मृतक ग्रामीणों के परिवार जनों से मिलने उनके घरों में गए थे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया कि इस हादसे के जिम्मेदार हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


भट्ट ने रांगतोली, हरमनी, पोल गांव के मृतको और घायलों के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि इस दुख में हम बहुत लोग आपके साथ है। उन्होंने परिवारजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।


उन्होंने कहा कि हर हर व्यक्ति घटना से दुखी है.. सरकार की तरफ से मृतक परिवारों को हर प्रकार की सहायता दी जा रहीं है। प्रशासन को निरंतर पीड़ित परिवारों की समस्याओ की जानकारी लेकर उसे सरकार को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

उनके साथ इस दौरान भाजपा की टीम भी भ्रमण पर थी, जिनमें भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नंदन बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्तवाल,भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण मैठाणी व भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जिला शाखा के चियरमैन औरपूर्व प्रमुख दशोली रहे भगत बिष्ट, भाजपा जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता सूबेदार आनंद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष दशोली बल्लभ थपलियाल, भाजपा पीपल कोटी नगर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र फर्सवान,भाजपा नेता मनदीप सिंह, गजेंद्र असवाल , राकेश खनैडा आदि शामिल थे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments