गोपेश्वर।
सोमवार को चमोली पुलिस ने मानवता का परीचय देते हुए बीमार को रक्तदान कर उसका जीवन बचाया।
चमोली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती बीमार लड़की के परिजनों द्धारा फोन के माध्यम से सूचना दी गयी थी कि लड़की के उपचार हेतु AB+ पॉजिटिव रक्त समूह की नितान्त आवश्यकता है। सूचना पर पुलिस लाईन गोपेश्वर में तैनात आरक्षी प्रवीन कुमार द्वारा जिनका रक्त समूह AB+ है ने रक्तदा की सहमति दी और जिला चिकित्सालय पहुंचकर बीमार लड़की के परिवार से संपर्क स्थापित कर तत्काल एक यूनिट रक्तदान करते हुए जरूरतमंद परिवार की मदद की।
इस परिवार द्वारा पुलिस के द्वारा किये इस नेक कार्य के लिए हृदय की गहराईयों से धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। मित्र पुलिस द्वारा न जाने कितने ही नेक कार्यों को किया जा रहा है। जरूरतमंद व्यक्ति को स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए रक्तदान महादान को चरितार्थ किया गया है ।