Saturday, March 15, 2025
HomeCultureBadrinath बद्रीनाथChardham Yatra: बद्रीनाथ धाम में ग्लेशियर टूटने का भ्रामक विडियो सूचना प्रसारित...

Chardham Yatra: बद्रीनाथ धाम में ग्लेशियर टूटने का भ्रामक विडियो सूचना प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ चमोली पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया

Chamoli police registered a criminal case against the person who circulated misleading video information about the breaking of the glacier in Badrinath Dham.

गोपेश्वर।
सोशल मीडिया पर श्री बद्रीनाथ धाम में ग्लेशियर टूटने का भ्रामक विडियो सूचना प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ चमोली पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया। चमोली पुलिस की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई।
चमोली पुलिस की ओर से बताया गया है कि सोमवार को फेसबुक पर रोहित राजपूत रोहित नाम के फेसबुक यूजर ने एक भ्रामक एवं विचलित करने वाला विडियो अपलोड किया था। जिसमें ”श्री बद्रीनाथ धाम में टूटा गिलेशियर, पानी की तरह बहने लगी बर्फ, लोगों में मचा हड़कप, कई लोग लापता PleaseFollowme” लिखकर पोस्ट की थी।

इस वायरल पोस्ट को संज्ञान लेते हुए चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में अफवाह फैलाने व झूठी खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर गोपेश्वर थाने में 16/23 धारा 420/469/505(1)(b) भादवि व 54 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 बनाम रोहित राजपूत रोहित पुत्र वीरपाल, निवासी कोटियापुर पीथनापुर फर्रूखाबाद, उत्तर प्रदेश के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया। जांच उपनिरीक्षक सुमित बन्दुनी को सौंपी गई है।

चमोली के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा सकुशल संचालित की जा रही है। चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपवाह फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद सोशियल मिडिया पर बदरीनाथ के आसपास की चोटियों से हिमस्खलन को लेकर विडियो वायरल किए जा रहे थे।

हिमालय की चोटियों में हिमस्खलन एक सामान्य प्राकृतिक घटना मानी जाती है। हिमपात और बिना हिमपात के भी हिमस्खलन होता रहता है। आधी अधूरी जानकारी के आधार पर इन घटनाओं को बड़ा चढ़ा कर सोशियल मिडिया के माध्यम से वायरल किए जाने से लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है।

Chamoli police registered a criminal case against the person who circulated misleading video information about the breaking of the glacier in Badrinath Dham.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments