गोपेश्वर।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। जिसमें बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के सृजन पर जोर दिया गया। इस दौरान समग्र शिक्षा, पीएम श्री, निपुण भारत मिशन, पीएम पोषण अभियान के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों के साथ ही जनपद स्तर पर संचालित समर्थ गांव योजना की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (एफएलएन) के लिए बेसिक स्तर पर समुचित वातावरण का सृजन किया जाए। बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करते हुए उसका प्रभावी क्रियान्वयन करें। प्राथमिक विद्यालयों का रेन्डम बेसिस पर चयन करते हुए बेसिक साक्षरता का मूल्यांकन किया जाए और इसमें जो भी कमियां मिले उनको दूर करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में मानकों के अनुसार छात्र संख्या के आधार शिक्षकों की तैनाती की जाए। जिले में सुगम व दुर्गम विद्यालयों का ठीक से निर्धारण के लिए पुनः सर्वेक्षण किया जाए। समग्र शिक्षा एवं पीएम श्री के अन्तर्गत विद्यालयों में प्लानिंग के साथ मरम्मत एवं अन्य निर्माण कार्य किए जाए। जिससे छात्रों को सुरक्षित एवं सीखने का प्रेरक माहौल मिले।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त विद्यालय के लिए आवंटित बजट का प्लानिंग के साथ पूरी तरह सदुपयोग में लाया जाए। सभी खंड शिक्षा अधिकारी संचालित निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। जिला योजना के अन्तर्गत कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से संचालित कार्यो की भी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, डायट के प्राचार्य एलएस बडवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत, बीईओ दशोली पंकज उप्रेती, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन से जगमोहन चोपता सहित वर्चुअल माध्यम से सभी विकास खंडों से खंड शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक उपस्थित थे।
22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आंगनबाड़ी केंद्रो, स्कूलों में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण के लिए एल्बेंडाजोल दी जाएगी।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक लेते हुए जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने समस्त पाल्यो व जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि 22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अपने समीप के आंगनबाड़ी केंद्रो, स्कूलों में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल सेवन अवश्य कराएं ।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा रावत ने बताया कि जिले में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वास्थ्य विभाग चमोली द्वारा 22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा । जिसके अंतर्गत जनपद चमोली के 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को जनपद के आंगनवाड़ी केंद्रों ,शासकीय, निजी स्कूलों, शासकीय अनुदान,प्राप्त स्कूलों एवं महाविद्यालयों में कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल खिलायी जाएगी। तथा छूटे हुए बच्चों को 29 अगस्त 2023 को दवा खिलायी जाएगी। इसके तहत जिले में कुल 1354 सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों,196 निजी प्राइवेट स्कूलों, 5 केंद्रीय विद्यालयों तथा 1078 आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले 1 से 19 वर्ष के कुल 1लाख,3हजार,650 बच्चों को शामिल किया जाएगा।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स मीटिंग में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा रावत बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, निजी विद्यालय के शिक्षक समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।