Wednesday, March 19, 2025
HomeDisasterJoshimath Disaster.167 परिवारों का विस्थापन और भूस्वामियों को अब तक 10.46 करोड...

Joshimath Disaster.167 परिवारों का विस्थापन और भूस्वामियों को अब तक 10.46 करोड की धनराशि वितरित।

Displacement of 167 families and an amount of 10.46 crores has been distributed to the land owners so far.

जोशीमठ।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को जीएमवीएन जोशीमठ में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। और  स्थानीयों से उनकी समस्याएं सुनीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद की जाएगी। कहा कि जो लोग मुवाअजा ले सकते हैं उनको मुवाअजा ले लेना चाहिए यह सबसे अच्छा मुवाअजा है पुर्नवास के लिए भूमि चयनित की जा रही है। कहा कि जो भी हम अच्छा से अच्छा कर सकते हैं वो करेंगे।

जिलाधिकारी हिमांशु खुरानो ने आपदा राहत कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा 167 परिवारों का विस्थापन किया गया है और भूस्वामियों को अब तक 10.46 करोड की धनराशि वितरित की जा चुकी है। साथ ही राहत साम्रगी वितरित की जा रही है और प्र्रभावितों को हैल्थ परीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने औली रोड में प्री फैबरीकेटेड हाउसों का निरीक्षण किया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, ब्लाक प्रमुख हरीश पंवार, आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments