Wednesday, March 19, 2025
HomeChamoliजिला योजना में आवंटित बजट को 25 मार्च तक शत प्रतिशत व्यय...

जिला योजना में आवंटित बजट को 25 मार्च तक शत प्रतिशत व्यय करें, मुख्य विकास अधिकारी।

Spend 100 percent of the allocated budget in the district plan by March 25, Chief Development Officer.

गोपेश्वर।

मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाहय सहायतित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जिला योजना में आवंटित बजट को 25 मार्च तक शत प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विकास कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, वन विभाग, एलोपैथिक, बेसिक शिक्षा, खेलकूद एवं सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि जिला योजना में अवशेष धनराशि को शत प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। जो योजनाएं पूर्ण हो गयी है, उनकी यूसी, एमबी तथा फोटो सहित पूरी आख्या उपलब्ध करें। वही राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बहाय सहायतित योजना के अन्तर्गत संचालित कार्यो को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बीस सूत्री कार्यक्रम में भी विभागों को निर्धारित लक्ष्य हासिल करने को कहा।

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनय जोशी ने बताया कि अधिकांश विभागों द्वारा जिला योजना में आवंटित बजट शत प्रतिशत व्यय कर लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला योजना के अंतर्गत अवमुक्त बजट 5450 लाख के सापेक्ष अभी तक 95 प्रतिशत व्यय हो चुका है। राज्य सेक्टर में 20844.39 लाख के सापेक्ष 81.41 प्रतिशत, केन्द्र पोषित में 29160.30 लाख के सापेक्ष 96.28 प्रतिशत और बाह्य सहायतित योजना में 281.03 लाख के सापेक्ष 78.81 प्रतिशत धनराशि विभागों द्वारा अभी तक व्यय की गई है। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत संचालित 33 कार्यो में से 27 में लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। जबकि अन्य कार्य प्रगति पर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments