Wednesday, March 19, 2025
HomeCultureBadrinath बद्रीनाथFormer Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray reached Badri-Kedar. महाराष्ट्र के पूर्व...

Former Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray reached Badri-Kedar. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बदरी- केदार पहुंचे।

Former Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray reached Badri-Kedar.

बदरीनाथ।
श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ के कपाट बंद होने में लगभग दो सप्ताह समय शेष है अभी तक 19 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री केदारनाथ तथा 17 सेअधिक लाख तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंच गये है।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी भी धामों में तीर्थयात्रियों तथा महत्त्वपूर्ण तथा अति महत्वपूर्ण सख्शियतों का आना जारी है।

शुक्रवार को श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ में हल्की बारिश एवं बर्फबारी शुरू हो गयी है‌। इस बीच शुक्रवार को बाला साहब ठाकरे के पुत्र और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा उनकी धर्मपत्नी रश्मि ठाकरे ने श्री केदारनाथ के बाद बदरीनाथ धाम के दर्शन किये। भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने भी श्री केदारनाथ के साथ साथ श्री बदरीनाथ मंदिर मे दर्शन‌ किये।

भारत के चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने भी सपरिवार केदारनाथ एवं भगवान बदरीनाथ के दर्शन किये।

इन विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा तिरूपति तिरूमला देवस्थानम बोर्ड के सदस्य शौरभ बोरा तथा त्र्यंबकेश्वर मंदिर ट्रस्टी कैलाश घुले भी केदारनाथ एवं बदरीनाथ दर्शन को पहुंचे।

इस अवसर पर बदरीनाथ में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने सभी विशिष्ट अतिथि जनों का स्वागत किया तथा रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने प्रसाद भेंट किया। केदारनाथ में कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने अतिथिजनों को दर्शन पश्चात प्रसाद भेंट किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments