Wednesday, March 19, 2025
HomeCultureChar Dham चार धामUttarkashi. 36 people trapped inside tunnel due to tunnel collapse उत्तरकाशी. टनल...

Uttarkashi. 36 people trapped inside tunnel due to tunnel collapse उत्तरकाशी. टनल धंसने से टनल के भीतर 36 लोगों फंसे

Uttarkashi. 36 people trapped inside tunnel due to tunnel collapse

उत्तरकाशी।
यमुना घाटी को गंगा घाटी से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे की टनल के धंसने से वहां कार्यरत 36 लोगों फंस गए हैं। टनल में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ समेत बचाव दल मौके पर पहुच गए हैं।

एसडीआरएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार को इस हादसे की सूचना मिलने पर उनकी टीम मौके पर राहत एवं बचाव में जुट गई है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी के जिला नियंत्रण कक्ष इस हादसे की सूचना मिली थी। जिसमें उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल-बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण 36 व्यक्तियों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी।

सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा तत्काल निरीक्षक जगदम्बा विजलवान के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों को मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए थे।

घटनास्थल पर युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस टनल को एशिया की सबसे लंबी टनलों में एक बताया जा रहा था। इसका निर्माण चार धाम सड़क परियोजना के तहत किया जा रहा है। इसके बनने से गंगोत्री ओर यमुनोत्री के बीच सड़क दूरी कुछ कम हो‌ जाएगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments